menu-icon
India Daily

साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'चीकाटिलो' का ट्रेलर आउट, शोभिता धुलिपाला का बेखौफ अंदाज देखकर फैंस हुए एक्साइटेड

शोभिता धुलिपाला की साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'चीकाटिलो' का धांसू ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें एक्ट्रेस का बेखौफ अंदाज फैंस को पसंद आ रहा है. चलिए जानते हैं कि आप कब और कहां देख सकेंगे इस फिल्म को...

antima
Edited By: Antima Pal
साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'चीकाटिलो' का ट्रेलर आउट, शोभिता धुलिपाला का बेखौफ अंदाज देखकर फैंस हुए एक्साइटेड
Courtesy: x

मुंबई: प्राइम वीडियो ने अपनी नई तेलुगु ओरिजिनल फिल्म 'चीकाटिलो' का ऑफिशियल ट्रेलर आज 12 जनवरी 2026 को रिलीज कर दिया है. यह एक इंटेंस साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर है, जिसमें शोभिता धुलिपाला मुख्य भूमिका में हैं. ट्रेलर देखते ही फैंस उनकी बेबाक और फियरलेस परफॉर्मेंस से इंप्रेस हो गए हैं.

साइकोलॉजिकल थ्रिलर 'चीकाटिलो' का ट्रेलर आउट

फिल्म 23 जनवरी 2026 से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग शुरू होगी, जो हिंदी, तेलुगु और तमिल में उपलब्ध होगी. कहानी हैदराबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां शोभिता संध्या नाम की एक तेज-तर्रार ट्रू क्राइम पॉडकास्टर का किरदार निभा रही हैं. संध्या क्रिमिनोलॉजी ग्रेजुएट है और अपने पॉडकास्ट के जरिए पुराने अपराधों की जांच करती है.

ट्रेलर में दिखाया गया है कि वह एक लंबे समय से सोए हुए सीरियल किलर के पैटर्न को डिस्कवर करती है. जैसे-जैसे वह सच्चाई के करीब पहुंचती है, खतरा उसकी अपनी जान पर मंडराने लगता है. ट्रेलर में टेंशन, डार्क सीक्रेट्स, सस्पेंसफुल मोमेंट्स और एक कैट-एंड-माउस गेम का शानदार मिक्स है, जो दर्शकों को स्क्रीन से चिपका देगा.

शोभिता धुलिपाला का बेखौफ अंदाज देखकर फैंस हुए एक्साइटेड

शोभिता ने संध्या के रोल को 'सीमलेस और पूरी तरह एंजॉयेबल' बताया है. उन्होंने कहा कि संध्या एक इंडिपेंडेंट थिंकर है, जो अपनी बिलीफ्स पर अडिग रहती है, चाहे कितना भी विरोध हो. यह रोल उनके पिछले कामों से अलग है और उनकी एक्टिंग रेंज को फिर से साबित करता है. 'मेड इन हेवन' और अन्य प्रोजेक्ट्स से जानी जाने वाली शोभिता यहां एक बेखौफ, स्मार्ट और डिटर्माइंड महिला के रूप में नजर आ रही हैं.

लीड रोल में शोभिता के साथ विश्वदेव राचकोंडा

फिल्म में शोभिता के साथ विश्वदेव राचकोंडा लीड रोल में हैं. सपोर्टिंग कास्ट में चैतन्य विश्वलक्ष्मी, ईशा चावला, झांसी, आमानी और वडलामणि श्रीनिवास जैसे कलाकार शामिल हैं. इसे शरण कोपिशेट्टी ने डायरेक्ट किया है, स्क्रीनप्ले चंद्रा पेम्मराजू और शरण ने लिखा है. प्रोडक्शन डी. सुरेश बाबू के बैनर तले सुरेश प्रोडक्शन ने किया है. ट्रेलर में हैदराबाद की बदलती सिटी लाइफ, डार्क सीक्रेट्स और इमोशनल डेप्थ का अच्छा बैलेंस दिखता है.

ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर आई फैंस की बाढ़

प्रोड्यूसर सुरेश बाबू ने कहा कि यह फिल्म सच्चाई सामने लाने की हिम्मत और अंधेरे से मुकाबला करने की कहानी है, जो आज के समाज के लिए जरूरी है. प्राइम वीडियो के ओरिजिनल्स हेड निखिल माधोक ने बताया कि थ्रिलर में इमोशनल डेप्थ जोड़कर कुछ नया पेश किया गया है, जैसा दर्शकों को 'धूथा' में पसंद आया था. ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस कमेंट्स कर रहे हैं- 'शोभिता का लुक कमाल', 'ट्रेलर से ही दिल की धड़कन बढ़ गई', '23 जनवरी को बुक कर लिया.' अगर आप ट्रू क्राइम, सस्पेंस और साइकोलॉजिकल ट्विस्ट्स पसंद करते हैं, तो 'चीकाटिलो' आपके लिए परफेक्ट बिंज होगी.