नई दिल्ली: बिग बॉस का ये हफ्ता काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. शो में कुछ ही लड़ाइयों ने घर को सिर पर उठा लिया तो वहीं कुछ की दुश्मनी दोस्ती में बदली. इस बार सलमान खान ने भी जहां एल्विश, मनीषा और बेबिका की फटकार लगाई तो वहीं भारती सिंह और एमीवे बंटाई ने घर में आकर पूरा माहौल सही कर दिया. अब शो की बात करें तो इसके फिनाले को अब दो हफ्ते ही बाकी रह गए है ऐसे में हर कोई अपना बेस्ट दे रहा है. इस बार बिग बॉस ने घर में फैमिली टास्क रखा जिसमें हर घरवालों की फैमिली से कोई ना कोई आया.
अभिषेक मल्हान की मम्मी ने बिग बॉस में ली एंट्री
अभिषेक मल्हान की मम्मी डिंपल मल्हान ने घर पर कदम रखा और अपने बेटे के लिपटकर काफी रोईं. वहीं दूसरी तरफ अविनाश की मम्मी भी शो में एंट्री लेते हुए दिख रही है. मनीषा रानी के पापा भी बिग बॉस के घर में पहुंचे. इधर एल्विश को अपनी गलती का एहसास होता है और वह बेबिका से सब सही करने की कोशिश करते है लेकिन बेबिका उनकी बातों का कोई जवाब नहीं देती है. एल्विश अपनी मम्मी की कसम खा कर कहते हैं कि वो मानते हैं कि उन्होंने जो कहा गलत कहा. हालांकि, इन सब के बाद भी बेबिका एल्विश से कोई बात नहीं करती है.
एल्विश को आई अपनी मां की याद
इधर मनीषा एल्विश को बताती है कि तुम उनकी थोड़ी तारीफ करो और उनको मनाओ. एल्विश कहते हैं कि उन्होंने आज तक किसी लड़की को नहीं मनाया है. एल्विश जब बेबिका से बात करते है तो कहते हैं कि मै मानता हूं कि मैंने कुछ गलत बातें कही हैं लेकिन मैं बिल्कुल भी वैसा इंसान नहीं हूं और आप अपना समय लें और फिर इस बात पर सोचें कि मुझे आपको माफ करना है या नहीं. आपको बता दें कि इस हफ्ते आशिका भाटिया शो से बाहर हो गई है.