menu-icon
India Daily

Richa Chaddha Birthday: कभी पत्रकार बनना चाहती थी ऋचा चड्ढा, कैसे बनी फुकरे की 'भोली पंजाबन'

ऋचा चड्ढा का जन्मदिन उनके करियर और निजी जिंदगी दोनों के लिए खास है. फिल्म फुकरे ने उन्हें स्टारडम ही नहीं बल्कि असल जिंदगी की खुशियां भी दीं. इसी फिल्म के सेट से उनकी लव स्टोरी शुरू हुई और आज वह एक खुशहाल परिवार की तस्वीर हैं.

babli
Edited By: Babli Rautela
Richa Chadha Birthday -India Daily
Courtesy: Social Media

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर फिल्मी सितारों से लेकर फैंस तक सोशल मीडिया पर उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं. ऋचा ने अपने करियर में अब तक 43 से ज्यादा फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है. दमदार अभिनय और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली ऋचा ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है.

ऋचा को असली स्टारडम भले ही गैंग्स ऑफ वासेपुर से मिला हो लेकिन जिंदगी की असल खुशियां उन्हें फिल्म फुकरे से मिलीं. यही वह फिल्म थी जिसने उनके करियर को नई दिशा दी और निजी जीवन में भी बड़ा मोड़ लेकर आई.

फुकरे के सेट से शुरू हुई ऋचा चड्ढा की लव स्टोरी

साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म फुकरे में ऋचा ने भोली पंजाबन का किरदार निभाया था. यह किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में बसा हुआ है. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान ऋचा की मुलाकात अभिनेता अली फजल से हुई थी. पहले दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती प्यार में बदल गई. फुकरे के सेट पर शुरू हुई यह कहानी धीरे धीरे मजबूत रिश्ते में बदल गई. कुछ साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया. आज ऋचा और अली बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में गिने जाते हैं.

अमृतसर से दिल्ली और फिर मुंबई तक का सफर

ऋचा चड्ढा का जन्म 1986 में अमृतसर में हुआ था. जब वह महज डेढ़ साल की थीं तब उनके माता पिता दिल्ली शिफ्ट हो गए. दिल्ली में ही उनकी पढ़ाई लिखाई हुई और यहीं से उनके मन में अभिनय का सपना जागा. कॉलेज के दिनों से ही ऋचा थिएटर और एक्टिंग में रुचि लेने लगी थीं. इसके बाद उन्होंने मुंबई जाने का फैसला किया और ऑडिशन देना शुरू किया. मेहनत रंग लाई और साल 2008 में दिबाकर बनर्जी की फिल्म ओए लक्की लक्की ओए से उन्हें पहला ब्रेक मिला.

गैंग्स ऑफ वासेपुर से मिली असली पहचान

साल 2012 में आई अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर ने ऋचा चड्ढा की किस्मत बदल दी. इस फिल्म में उन्होंने नगमा खातून का किरदार निभाया था. उनका यह रोल इतना दमदार था कि दर्शकों के दिलों में वह हमेशा के लिए बस गईं. इसके बाद ऋचा को पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा. फुकरे में भोली पंजाबन का किरदार हो या मसान जैसी गंभीर फिल्म. हर रोल में उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया.