बिग बॉस 19 खत्म हो चुका है और इस सीजन का खिताब टीवी स्टार गौरव खन्ना ने अपने नाम कर लिया है. फिनाले नाइट पर गौरव ने न सिर्फ ट्रॉफी जीती बल्कि पचास लाख रुपये की प्राइज मनी भी अपने नाम की. वहीं फरहाना भट्ट रनर अप बनीं. जैसे ही गौरव फाइनल रेस में पहुंचे वैसे ही सोशल मीडिया पर यह चर्चा शुरू हो गई थी कि शो पहले से सेट था और गौरव ने वोट खरीदने के लिए पैसे खर्च किए.
अब विजेता बनने के बाद गौरव ने पहली बार इन आरोपों पर खुलकर जवाब दिया है. इंडिया टुडे से बात करते हुए गौरव ने कहा कि अगर दस में से आठ लोग उन्हें पसंद करते हैं तो वह सिर्फ उन्हीं आठ के लिए खेलते हैं. फिक्स्ड विनर के आरोपों पर उन्होंने कहा मुझे सच में लगता है कि अगर आप असली हैं तो लोग दिल से जुड़ते हैं. मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं कि मैं ऐसा कुछ करने के बारे में सोच भी सकूं. गौरव ने कहा कि उन्हें लगता है कि अगर एक मां एक भाई एक बच्चा या कोई बुजुर्ग उन्हें पसंद करता है तो वह उनके दिल को छू चुके होते हैं और वही उनके लिए सबसे बड़ी जीत है.
फिनाले के बाद गौरव ने अपनी ट्रॉफी के साथ एक पोस्ट साझा किया. उन्होंने उन लोगों को भी जवाब दिया जो अक्सर उनके गेम को लेकर सवाल उठाते थे. शो में एक टास्क के दौरान तान्या मित्तल ने एक गाना बनाया था जिसका बोल था जीके क्या करेगा. यह लाइन पूरे सीजन में मजाक की तरह इस्तेमाल होती रही.
गौरव ने इसी लाइन पर तंज कसते हुए लिखा तीन महीने का सफर खत्म हो गया और ट्रॉफी घर आ गई है. वे पूछते रहे जीके क्या करेंगे और आज जवाब मिल गया जीके ट्रॉफी घर लेकर आएंगे और ऐसा हुआ.
गौरव खन्ना ने अपनी जीत को सिर्फ एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं बताया बल्कि इसे हर आम मेहनतकश इंसान की जीत कहा. एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह ट्रॉफी उन सभी लोगों के नाम है जो हर सुबह काम पर जाते हैं और अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि बिग बॉस में जीतने का सफर आसान नहीं था लेकिन यह जीत उन सभी मेहनती लोगों की प्रेरणा है जो कभी हार नहीं मानते.
गौरव ने बताया कि शो के दौरान उन्हें दर्शकों का जो प्यार मिला वह उनके लिए किसी भी ट्रॉफी से कम नहीं था. उन्होंने कहा कि अगर लोग उन्हें पसंद नहीं करते तो वह कभी भी फिनाले तक नहीं पहुंच सकते थे. सोशल मीडिया पर भी गौरव के लिए लगातार सपोर्ट देखने को मिला. फैंस ने कहा कि उन्होंने खेल ईमानदारी से खेला और कभी अपना आपा नहीं खोया. यही बात उन्हें कई दर्शकों का पसंदीदा बना गई.