menu-icon
India Daily

धुरंधर की दहाड़ से गूंजा बॉक्स ऑफिस, 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई रणवीर सिंह की फिल्म

रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर ने पहले ही वीकेंड में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. शुक्रवार से रविवार तक फिल्म ने शानदार ग्रोथ दिखाई और बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन ओपनिंग वीकेंड हासिल किया है. अब नजरें सोमवार के कलेक्शन पर हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Dhurandhar Box Office Collection Day 3 -India Daily
Courtesy: Social Media

रणवीर सिंह की नई फिल्म धुरंधर ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है. आदित्य धर द्वारा निर्देशित इस एक्शन ड्रामा को भले ही क्रिटिक्स से मिले-जुले रिव्यू मिले हों, लेकिन दर्शकों का प्यार इसे बड़ा फायदा दिला रहा है. फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने शुक्रवार यानी ओपनिंग डे पर 28 करोड़ की दमदार शुरुआत की. शनिवार को फिल्म ने इस रफ्तार को और बढ़ाते हुए 32 करोड़ कमाए. रविवार को दर्शकों की भीड़ सबसे ज्यादा देखने को मिली और फिल्म ने 43 करोड़ का भारी कलेक्शन किया है. तीन दिन का कुल जोड़ 103 करोड़ पहुंच गया है जो साफ दिखाता है कि दर्शक रणवीर सिंह की इस फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं.

धुरंधर ने तीन दिनों में कमाए 100 करोड़

धुरंधर दो पार्ट की फिल्म है जिसका कुल बजट करीब 280 करोड़ बताया जा रहा है. यानी पार्ट वन का खर्च लगभग 140 करोड़ माना जा रहा है. ऐसे में सिर्फ तीन दिन में 103 करोड़ की कमाई फिल्म के लिए बेहद सकारात्मक संकेत हैं. अगर सोमवार को फिल्म 20 करोड़ के आसपास कलेक्शन करती है तो यह साफ हो जाएगा कि धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित होगी.

धुरंधर को रिव्यूअर्स से मिले जुले रिएक्शन मिल रहे हैं. अगर आप एक्शन पसंद करते हैं तो यह फिल्म आपको निराश नहीं करेगी. हालांकि रिव्यू में यह भी देखा गया है कि फिल्म का पहला हाफ धीमा है लेकिन दूसरा हिस्सा इसे संभाल लेता है. इसके बावजूद दर्शकों की राय काफी सकारात्मक दिख रही है. सिनेमाघरों के बाहर से लगातार अच्छे फीडबैक मिल रहे हैं और यही इसकी कमाई में साफ दिखाई देता है.

तगड़ी स्टारकास्ट ने बढ़ाई फिल्म की ताकत

रणवीर सिंह के साथ फिल्म में संजय दत्त अक्षय खन्ना अर्जुन रामपाल आर माधवन और सारा अर्जुन भी नजर आए हैं. सभी कलाकारों की परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ हो रही है. खासकर रणवीर सिंह की स्क्रीन प्रेजेंस और संजय दत्त के दमदार किरदार ने दर्शकों पर गहरा असर छोड़ा है.

फिल्म के अगले भाग यानी धुरंधर पार्ट टू के लिए भी फैंस में उत्साह बढ़ गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार पार्ट टू अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. अगर यह सच होता है तो यह यश की फिल्म टॉक्सिक और अजय देवगन की धमाल 4 से सीधी टक्कर लेगी. यह क्लैश निश्चित रूप से बॉक्स ऑफिस पर बड़ा मुकाबला साबित हो सकता है.