menu-icon
India Daily

Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में धमाका! दो कंटेस्टेंट्स होंगे बाहर? सलमान खान ने लगाई घरवालों की क्लास

'बिग बॉस 19' का सफर अब तेजी से फिनाले की ओर बढ़ रहा है. सिर्फ दो हफ्ते बाकी हैं और इस बार वीकेंड का वार में ऐसा ट्विस्ट आया कि घरवालों और फैंस के होश उड़ गए. इसके अलावा सलमान खान ने होस्टिंग संभाली और घरवालों को उनकी गलतियों का आईना दिखाया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
bigg boss 19
Courtesy: x

सलमान खान वीकेंड का वार के साथ 'बिग बॉस 19' में लौट आए हैं और आखिरी प्रोमो में उन्हें अमाल मलिक और शहबाज बदेशा को फटकार लगाते देखा जा सकता है. इस बीच इस हफ्ते बेघर होने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर भी खबरें सामने आने लगी हैं.

इस हफ्ते फैमिली वीक खत्म होने के बाद रियलिटी का डोज घरवालों को लगा. फैमिली मेंबर्स के आने से घर में खूब मस्ती हुई थी- मां-बाप, भाई-बहनों ने कंटेस्टेंट्स को गेम के बारे में टिप्स दिए और पुरानी यादें ताजा कीं. लेकिन अब फैमिली चली गई, तो बिग बॉस की असली जंग शुरू हो गई.

दो कंटेस्टेंट्स होंगे बाहर?

वीकेंड का वार में सलमान ने अमाल मलिक और शहबाज बदेशा को खरी-खोटी सुनाई. अमाल पर तो सलमान इतना भड़के कि बोले, 'अगर मैं होता तो तुझे घर से निकाल देता!'. 'बिग बॉस 19' का यह हफ्ता काफी दिलचस्प रहा. फैमिली वीक के चलते कई कंटेस्टेंट्स के घरवालों ने शो में एंट्री की और उन्हें उनके खेल के बारे में जानकारी दी. फैमिली वीक में घरवालों के बीच कई मजेदार पल देखने को मिले. अब जब सभी घरवाले जा चुके हैं, तो वो पल आ ही गया जिसका दर्शकों को पूरे हफ्ते से इंतजार था. 

सलमान खान एक बार फिर वीकेंड का वार में घरवालों को रियलिटी चेक देते नजर आएंगे. इस बीच सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि इस हफ्ते कौन एलिमिनेट होगा. शो का ग्रैंड फिनाले बस दो हफ्ते दूर है और ऐसी अफवाहें हैं कि एक नहीं, बल्कि दो कंटेस्टेंट एलिमिनेट होंगे.

'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले शुरू होने में अभी दो हफ़्ते बाकी हैं और फिनाले से ठीक दो हफ़्ते पहले, दो कंटेस्टेंट्स एलिमिनेट हो जाएंगे. ये नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. मेकर्स ने अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन कुणिका सदानंद, मालती चाहर और तान्या मित्तल कथित तौर पर वोटिंग चार्ट में सबसे नीचे हैं. बिग बॉस से जुड़े अपडेट देने वाले कई सोशल मीडिया पेज पर ये नाम ट्रेंड कर रहे हैं. बिग बॉस के कई न्यूज पेज दावा कर रहे हैं कि कुणिका सदानंद इस हफ़्ते एलिमिनेट हो जाएंगी और मालती चाहर भी शो से बाहर हो सकती हैं.