menu-icon
India Daily

बर्थडे पर कार्तिक आर्यन ने फैंस को दिया गिफ्ट, 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का धांसू टीजर आउट; Video

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का पहला टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है. टीजर को देखकर फैंस ने इस फिल्म को साल 2025 की हिट फिल्मों की लिस्ट में पहले से ही शामिल कर लिया है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri
Courtesy: x

बॉलीवुड के चॉकलेटी बॉय कार्तिक आर्यन आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. हर साल की तरह इस बार भी फैंस उन्हें ढेर सारा प्यार और बधाइयां दे रहे हैं, लेकिन इस बार कार्तिक ने अपने चाहने वालों को सबसे स्पेशल रिटर्न गिफ्ट दिया है. जी हां उनकी सबसे चर्चित अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का पहला टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है.

22 नवंबर को सुबह-सुबह कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया पर टीजर शेयर करते हुए लिखा- 'मेरा बर्थडे गिफ्ट आप सबके लिए ' और बस फिर क्या था, कुछ ही मिनटों में टीजर वायरल हो गया. टीजर में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की क्यूट सी केमिस्ट्री देखते ही बनती है. दोनों की नॉन-स्टॉप नोक-झोंक, मस्ती-मजाक और रोमांटिक पल फैंस का दिल जीत रहे हैं.

'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' का धांसू टीजर आउट

टीजर की शुरुआत होती है कार्तिक के धमाकेदार डांस से और फिर अनन्या के साथ उनकी मजेदार तू-तू मैं-मैं दिखाई जाती है. बैकग्राउंड में बज रहा टाइटल ट्रैक 'तू मेरी… मैं तेरा… मैं तेरा… तू मेरी…' इतना कैची है कि एक बार सुनने के बाद जुबान पर चढ़ जाता है.

फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के-लड़की की है जो पहले एक-दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करते, लेकिन किस्मत उन्हें बार-बार मिलवाती है और धीरे-धीरे प्यार हो जाता है. क्लासिक बॉलीवुड स्टाइल में ढेर सारा कॉमेडी, इमोशन, गाने और डांस से भरपूर ये फिल्म 2025 की सबसे बड़ी रोम-कॉम बनने की राह पर है.

इस साल क्रिसमस 2025 पर धमाल मचाएगी फिल्म

टीजर देखते ही फैंस पागल हो गए हैं. फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं समीर विद्वांस और प्रोड्यूस कर रहे हैं लव रंजन. म्यूजिक दिया है प्रीतम, सचेत-परंपरा, तनिष्क बागची जैसे दिग्गजों ने.बता दें कि यह फिल्म इस साल के क्रिसमस पर धमाल मचाने वाली है.