पंजाबी संगीत इंडस्ट्री के लिए आज का दिन बहुत दुख भरा रहा है. मशहूर पंजाबी गायक हरमन सिद्धू की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. वह सिर्फ 37 साल के थे. यह दर्दनाक हादसा शनिवार 22 नवंबर 2025 को मानसा-पटियाला रोड पर हुआ, जब हरमन अपने गांव ख्याला लौट रहे थे.
हरमन सिद्धू पंजाब के मानसा जिले के पास ख्याला गांव के रहने वाले थे. गांव का साधारण लड़का होने के बावजूद उसने अपनी गायकी से लाखों दिलों में जगह बनाई. पंजाबी संगीत प्रेमी उन्हें उनके हिट गानों के लिए हमेशा याद रखेंगे. उनका सबसे मशहूर गाना 'पेपर या प्यार' था, जिसमें मिस पूजा के साथ उनकी जोड़ी को बहुत पसंद किया गया था.
इसके अलावा 'बेबे बापू', 'बब्बर शेर', 'कोई चक्कर नई', 'मुल्तान वर्सेज रशिया' जैसे कई सुपरहिट गाने उनके नाम हैं. ये गाने आज भी शादियों, पार्टियों और गाड़ियों में बजते हैं. हरमन की आवाज में एक अलग ही जादू था जो सीधा दिल को छूता था. हरमन सिद्धू ने बहुत कम उम्र में ही संगीत की दुनिया में कदम रख दिया था. मेहनत और लगन से उन्होंने पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई. उनके गाने जिंदगी के हर रंग को दिखाते थे- कभी प्यार, कभी परिवार, कभी दोस्ती और कभी जोश.
यही वजह थी कि युवा पीढ़ी उन्हें बहुत पसंद करती थी. खबर मिलते ही सोशल मीडिया पर फैंस का दिल टूट गया. लोग लगातार उनकी पुरानी वीडियो और गाने शेयर कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'हरमन भाई अब नहीं रहे, ये मानना मुश्किल है. आपकी आवाज हमेशा हमारे साथ रहेगी.' पंजाबी संगीत जगत ने एक के बाद एक बड़े कलाकार खोए हैं. अभी कुछ समय पहले राजवीर जावंदा का भी इसी तरह हादसे में निधन हुआ था.