menu-icon
India Daily

Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में फराह खान ने कुनिका सदानंद की निकाली हेकड़ी, इन 2 कंटेस्टेंट की भी जमकर लगाई क्लास

'बिग बॉस 19' का तड़का लगातार दर्शकों को बांधे हुए है. इस हफ्ते के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान की जगह फराह खान ने होस्टिंग संभाली. सलमान की फिल्म की शूटिंग के चलते फराह ने घरवालों को उनकी हरकतों पर खरी-खोटी सुनाई. खासतौर पर कुनिका सदानंद की हेकड़ी पर फराह ने जोरदार हमला बोला.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Bigg Boss 19
Courtesy: social media

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' का तड़का लगातार दर्शकों को बांधे हुए है. इस हफ्ते के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान की जगह फराह खान ने होस्टिंग संभाली. सलमान की फिल्म की शूटिंग के चलते फराह ने घरवालों को उनकी हरकतों पर खरी-खोटी सुनाई. खासतौर पर कुनिका सदानंद की हेकड़ी पर फराह ने जोरदार हमला बोला. साथ ही बसीर अली और नेहल चुड़ासमा को भी उन्होंने जमकर फटकार लगाई. यह एपिसोड न सिर्फ ड्रामा से भरा था, बल्कि इमोशनल मोमेंट्स ने भी दर्शकों को रुला दिया.

एपिसोड की शुरुआत में फराह ने कुनिका सदानंद को निशाने पर लिया. प्रोमो क्लिप्स में दिखाया गया कि कुनिका ने घर में सबको कंट्रोल करने की कोशिश की. एक सीन में उन्होंने जीशान कादरी की प्लेट से पूरी निकाल ली और सबको खाने को लेकर डांटा. फराह ने इसे बर्दाश्त नहीं किया और कुनिका को 'कंट्रोल फ्रीक' कह दिया. फराह ने कहा, "तुम घर में बॉस बनने की कोशिश कर रही हो, लेकिन यह गलत है.' इसके अलावा कुनिका ने तन्या मित्तल की परवरिश और मां पर टिप्पणी की थी, जिससे तन्या रो पड़ी. फराह ने कुनिका को इसकी भी कड़ी नसीहत दी. फराह का यह तंज घरवालों के बीच हंगामा मचा गया. कुनिका ने सफाई दी, लेकिन फराह ने साफ कहा कि उन्हें अपनी हरकतों पर काबू रखना चाहिए.

वीकेंड का वार में फराह खान ने कुनिका सदानंद की निकाली हेकड़ी

फराह ने बसीर अली को भी नहीं बख्शा. बसीर ने घरवालों को 'शिट पीपल' कहकर उनकी बेइज्जती की थी. फराह ने उनसे सवाल किया, "शो में कौन-कौन से दिग्गज चाहिए? यह रियलिटी शो है, यहां सब बराबर हैं.' बसीर की यह बात घर में विवाद का कारण बनी थी. फराह ने उन्हें चेतावनी दी कि ऐसी भाषा से उनका गेम खराब हो सकता है. बसीर ने माफी मांगी, लेकिन फराह ने जोर देकर कहा कि उन्हें अपनी सोच सुधारनी होगी.

नेहल चुडासमा को फराह ने फेमिनिज्म पर लेक्चर दिया. फराह ने कहा, 'तुम्हारी हरकतें फेमिनिज्म को 100 साल पीछे धकेल रही हैं. सही मुद्दों पर खड़े नहीं हो रही हो.' नेहल ने कुछ बहस की, लेकिन फराह की सख्ती के आगे झुकना पड़ा. इसके अलावा अमाल मलिक को भी उनकी बयानबाजी पर फटकार लगाई गई. एपिसोड में अक्षय कुमार और अरशद वारसी भी आए, जो अपनी फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' का प्रमोशन करने के लिए. अरशद की बिग बॉस स्टेज पर 19 साल बाद वापसी ने फैंस को खुश कर दिया.