menu-icon
India Daily

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' में इस बार आएगा बड़ा ट्विस्ट, 2-3 महीने नहीं बल्कि इतने दिन चलेगा सलमान खान का शो

'बिग बॉस 19' इस बार रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में है. खबरों के मुताबिक यह सीजन लगभग छह महीने तक प्रसारित होगा, जो इसे बिग बॉस के इतिहास का सबसे लंबा सीजन बना देगा. रिपोर्ट्स की मानें तो शो जुलाई 2025 के अंत में शुरू होगा और जनवरी 2026 तक चलेगा.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Bigg Boss 19
Courtesy: social media

Bigg Boss 19: सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' इस बार रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी में है. खबरों के मुताबिक यह सीजन लगभग छह महीने तक प्रसारित होगा, जो इसे बिग बॉस के इतिहास का सबसे लंबा सीजन बना देगा. रिपोर्ट्स की मानें तो शो जुलाई 2025 के अंत में शुरू होगा और जनवरी 2026 तक चलेगा. इस खबर ने फैंस के बीच उत्साह की लहर दौड़ा दी है, जो सलमान के धमाकेदार होस्टिंग और ड्रामे से भरे इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

'बिग बॉस 19' में इस बार आएगा बड़ा ट्विस्ट

बिग बॉस जो अपने ड्रामे, ट्विस्ट्स और कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी नोंकझोंक के लिए जाना जाता है, हर साल दर्शकों को टीवी स्क्रीन से जोड़े रखता है. इस बार शो का 19वां सीजन पहले से ज्यादा बड़ा और रोमांचक होने की उम्मीद है. सूत्रों के अनुसार निर्माता इस सीजन को और भी मनोरंजक बनाने के लिए नए फॉर्मेट और सरप्राइज लाने का प्लान बना रहे हैं. छह महीने का लंबा शेड्यूल इस बात का संकेत है कि दर्शकों को ढेर सारा ड्रामा, इमोशन और मनोरंजन देखने को मिलेगा.

सलमान खान, जो पिछले कई सालों से बिग बॉस को होस्ट कर रहे हैं, इस सीजन में भी अपने खास अंदाज में नजर आएंगे. उनकी मजेदार टिप्पणियां और कंटेस्टेंट्स को सलाह देने का तरीका शो का मुख्य आकर्षण रहता है. फैंस को उम्मीद है कि इस बार भी सलमान का जादू शो को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा. साथ ही कंटेस्टेंट्स की लिस्ट को लेकर भी चर्चा जोरों पर है. हर बार की तरह इस सीजन में भी टीवी, फिल्म और सोशल मीडिया के चर्चित चेहरों के शामिल होने की संभावना है.

शो का कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर प्रसारण होने की उम्मीद

'बिग बॉस 19' का प्रसारण कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर होने की उम्मीद है. अगर यह छह महीने का सीजन सचमुच हकीकत बनता है, तो यह शो न केवल दर्शकों को लंबे समय तक बांधे रखेगा, बल्कि रियलिटी टीवी के इतिहास में भी एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगा. फैंस अब इंतजार कर रहे हैं कि सलमान और 'बिग बॉस 19' का यह मेगा सीजन क्या नया धमाल मचाएगा.