menu-icon
India Daily

Bigg Boss 19 Teaser: 'इस बार चलेगी घरवालों की सरकार...', सलमान खान लेकर आए ढेर सारा मजा, 'बिग बॉस 19' का टीजर आउट

मनोरंजन की दुनिया में धमाल मचाने के लिए 'बिग बॉस 19' तैयार है. हाल ही में रिलीज हुए टीजर में सुपरस्टार सलमान खान ने फैंस को इस सीजन की एक झलक दिखाई, जो रोमांच और मस्ती से भरपूर है. इस बार बिग बॉस का अंदाज बिल्कुल अलग है और सलमान ने वादा किया है कि यह सीजन 'बेहद मजेदार' होने वाला है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
 Bigg Boss 19 Teaser
Courtesy: social media

Bigg Boss 19 Teaser Out: मनोरंजन की दुनिया में धमाल मचाने के लिए 'बिग बॉस 19' तैयार है. हाल ही में रिलीज हुए टीजर में सुपरस्टार सलमान खान ने फैंस को इस सीजन की एक झलक दिखाई, जो रोमांच और मस्ती से भरपूर है. इस बार बिग बॉस का अंदाज बिल्कुल अलग है और सलमान ने वादा किया है कि यह सीजन 'बेहद मजेदार' होने वाला है. टीजर में सलमान एक राजनेता के अवतार में नजर आए, जो दर्शकों से सीधे बात करते दिख रहे हैं. इस बार का थीम है 'घरवालों की सरकार' जो शो का एकदम अलग कॉन्सेप्ट नजर आ रहा है.

 'बिग बॉस 19' का टीजर आउट

'बिग बॉस 19' में पहली बार ऐसा होगा कि घर के सभी सदस्य मिलकर घर की सत्ता संभालेंगे. यह नया ट्विस्ट दर्शकों के लिए एक्साइटमेंट बढ़ाने वाला है, क्योंकि अब तक बिग बॉस के घर में केवल बिग बॉस की ही हुकूमत चलती थी. लेकिन इस बार घरवाले खुद नियम बनाएंगे और अपनी रणनीतियों से खेल को आगे बढ़ाएंगे. यह बदलाव निश्चित रूप से ड्रामा, तनाव और मनोरंजन का तड़का लगाएगा.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by JioHotstar (@jiohotstar)

टीजर में सलमान खान का स्टाइल और उनका कॉन्फिडेंस हमेशा की तरह लाजवाब है. उन्होंने दर्शकों को भरोसा दिलाया कि इस बार का सीजन पहले से कहीं ज्यादा रोमांचक होगा. शो का सेट भी इस बार राजनीतिक माहौल को दर्शाता है, जो इसे और भी दिलचस्प बनाता है. फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इस बार कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स घर में दाखिल होंगे और कैसे वे इस अनोखे ट्विस्ट का सामना करेंगे.

24 अगस्त से होगा 'बिग बॉस 19' का प्रीमियर

बता दें कि 'बिग बॉस 19' का प्रीमियर 24 अगस्त से होगा और यह शो हर बार की तरह दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखने का वादा करता है. सलमान खान की मेजबानी, नए नियम और घरवालों की सत्ता के साथ यह सीजन मनोरंजन का एक नया अध्याय शुरू करने जा रहा है. तो तैयार हो जाइए क्योंकि 'बिग बॉस 19' दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए एकदम तैयार है.