menu-icon
India Daily

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' वीकेंड के वार पर गुस्से से लाल हुए सलमान खान, फरहाना भट्ट और अमाल मलिक को लगाई

'बिग बॉस 19' का दूसरा वीकेंड का वार 6 सितंबर 2025 को धमाकेदार अंदाज में शुरू हुआ. शो के होस्ट सलमान खान ने इस बार कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई. खास तौर पर कश्मीरी एक्ट्रेस और पीस एक्टिविस्ट फरहाना भट्ट और सिंगर अमाल मलिक उनके निशाने पर रहे.

antima
Edited By: Antima Pal
Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar
Courtesy: social media

Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: 'बिग बॉस 19' का दूसरा वीकेंड का वार 6 सितंबर 2025 को धमाकेदार अंदाज में शुरू हुआ. शो के होस्ट सलमान खान ने इस बार कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई. खास तौर पर कश्मीरी एक्ट्रेस और पीस एक्टिविस्ट फरहाना भट्ट और सिंगर अमाल मलिक उनके निशाने पर रहे. फरहाना के घर में हुए विवादों और उनके बयानों ने सलमान को गुस्सा दिलाया, जबकि अमाल को भी उनकी हरकतों के लिए फटकार पड़ी.

फरहाना भट्ट, जो सीक्रेट रूम से वापसी के बाद चर्चा में रहीं, ने घर में कई कंटेस्टेंट्स के साथ झगड़ा किया. उन्होंने कुनिका सादानंद, नीलम गिरी और बसीर अली पर तीखे कमेंट्स किए. खासकर नीलम को 'दो कौड़ी की' कहने पर सलमान भड़क गए. प्रोमो में सलमान कहते नजर आए, 'फरहाना आप किसी भी एंगल से पीस एक्टिविस्ट लगती हैं? आपका अहंकार इतना बड़ा है. नीलम को 'दो कौड़ी की' कहने की क्या जरूरत थी? आप खुद एक महिला हैं और दूसरी महिला के लिए ऐसा बोल रही हैं.' फरहाना ने सफाई में कहा, 'मैं बहुत गुस्से में थी.' इस पर सलमान ने तंज कसते हुए जवाब दिया, 'तो क्या मैं आपको गुस्सा दिलाऊं? आपने जो किया, वो गलत है. इतना सब बोलने के बाद भी आप इस घर में हैं, ये तो बहुत गलत है.'

वहीं, सलमान ने सिंगर अमाल मलिक को भी नहीं बख्शा. अमाल ने कुनिका को 'डस्टबिन' कहकर तीखा कमेंट किया था, जिसे सलमान ने गलत ठहराया. इसके अलावा सलमान ने नेहल चुदासमा और अभिषेक बजराज के बीच हुए 'लिफ्टिंग' विवाद पर भी बात की. अभिषेक ने माफी मांग ली थी, लेकिन नेहल और फरहाना ने इस मुद्दे को तूल दिया, जिस पर सलमान ने दोनों को फटकार लगाई.

शहबाज बड़ेशा की वाइल्ड कार्ड एंट्री ने मचा दी हलचल

इसके अलावा शो में शहबाज बड़ेशा की वाइल्ड कार्ड एंट्री ने हलचल मचा दी. कुनिका के बेटे अयान लाल की गेस्ट अपीयरेंस ने भी माहौल को हल्का किया. सलमान ने अवेज दरबार, नगमा मिराजकर और गौरव खन्ना जैसे कंटेस्टेंट्स को कम एक्टिव रहने के लिए भी ताना मारा. 'बिग बॉस 19' का यह एपिसोड ड्रामा, इमोशन्स और सलमान की दमदार मौजूदगी से भरपूर रहा.