Bigg Boss 19 Weekend Ka Vaar: 'बिग बॉस 19' का दूसरा वीकेंड का वार 6 सितंबर 2025 को धमाकेदार अंदाज में शुरू हुआ. शो के होस्ट सलमान खान ने इस बार कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाई. खास तौर पर कश्मीरी एक्ट्रेस और पीस एक्टिविस्ट फरहाना भट्ट और सिंगर अमाल मलिक उनके निशाने पर रहे. फरहाना के घर में हुए विवादों और उनके बयानों ने सलमान को गुस्सा दिलाया, जबकि अमाल को भी उनकी हरकतों के लिए फटकार पड़ी.
फरहाना भट्ट, जो सीक्रेट रूम से वापसी के बाद चर्चा में रहीं, ने घर में कई कंटेस्टेंट्स के साथ झगड़ा किया. उन्होंने कुनिका सादानंद, नीलम गिरी और बसीर अली पर तीखे कमेंट्स किए. खासकर नीलम को 'दो कौड़ी की' कहने पर सलमान भड़क गए. प्रोमो में सलमान कहते नजर आए, 'फरहाना आप किसी भी एंगल से पीस एक्टिविस्ट लगती हैं? आपका अहंकार इतना बड़ा है. नीलम को 'दो कौड़ी की' कहने की क्या जरूरत थी? आप खुद एक महिला हैं और दूसरी महिला के लिए ऐसा बोल रही हैं.' फरहाना ने सफाई में कहा, 'मैं बहुत गुस्से में थी.' इस पर सलमान ने तंज कसते हुए जवाब दिया, 'तो क्या मैं आपको गुस्सा दिलाऊं? आपने जो किया, वो गलत है. इतना सब बोलने के बाद भी आप इस घर में हैं, ये तो बहुत गलत है.'
Iss Weekend Ka Vaar par Salman ne daali Farhana ke ego par spotlight, kya iske baad kar paayegi woh apna attitude right? 👀
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.
Watch Now: https://t.co/wpGGfH0z0T pic.twitter.com/QeEc5tL1QFAlso Read
- SIIMA Awards: रश्मिका मंदाना बेस्ट एक्ट्रेस और अल्लू अर्जुन को मिला बेस्ट एक्टर का अवार्ड, यहां जानें किसे कौन-सा अवॉर्ड मिला?
- रफ एंड टफ और खतरनाक लुक, पहले कभी नहीं देखा होगा इमरान हाशमी का ऐसा अवतार, रिलीज से पहले ही वायरल हुए एक्टर
- Vikram Bhatt Mother Death: 75 साल की उम्र में डायरेक्टर विक्रम भट्ट की मां का निधन, लंबी बीमारी के चलते दुनिया को कहा अलविदा
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) September 6, 2025
वहीं, सलमान ने सिंगर अमाल मलिक को भी नहीं बख्शा. अमाल ने कुनिका को 'डस्टबिन' कहकर तीखा कमेंट किया था, जिसे सलमान ने गलत ठहराया. इसके अलावा सलमान ने नेहल चुदासमा और अभिषेक बजराज के बीच हुए 'लिफ्टिंग' विवाद पर भी बात की. अभिषेक ने माफी मांग ली थी, लेकिन नेहल और फरहाना ने इस मुद्दे को तूल दिया, जिस पर सलमान ने दोनों को फटकार लगाई.
शहबाज बड़ेशा की वाइल्ड कार्ड एंट्री ने मचा दी हलचल
इसके अलावा शो में शहबाज बड़ेशा की वाइल्ड कार्ड एंट्री ने हलचल मचा दी. कुनिका के बेटे अयान लाल की गेस्ट अपीयरेंस ने भी माहौल को हल्का किया. सलमान ने अवेज दरबार, नगमा मिराजकर और गौरव खन्ना जैसे कंटेस्टेंट्स को कम एक्टिव रहने के लिए भी ताना मारा. 'बिग बॉस 19' का यह एपिसोड ड्रामा, इमोशन्स और सलमान की दमदार मौजूदगी से भरपूर रहा.