menu-icon
India Daily

फिनाले से पहले लीक हुआ बिग बॉस 19 के विनर का नाम, विकी स्क्रीनशॉट ने मचाई खलबली

बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले से पहले सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो गया जिसमें गौरव खन्ना को विनर बताया गया था. विकिपीडिया पेज पर हुई इस कथित लीक ने फैंस में हलचल बढ़ा दी है. हालांकि पेज अब बदल चुका है और इसकी सच्चाई अभी साफ नहीं है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Bigg Boss 19 Grand Finale -India Daily
Courtesy: Social Media

बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले करीब है और फैंस के बीच उत्साह लगातार बढ़ रहा है. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो गया जिसने पूरे माहौल को और गरम कर दिया. इस स्क्रीनशॉट में दावा किया गया कि विकिपीडिया ने फिनाले से पहले ही विनर का खुलासा कर दिया है. स्क्रीनशॉट में गौरव खन्ना को विनर और फरहाना भट्ट को रनर अप बताया गया था.

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने बिग बॉस 19 के विकिपीडिया पेज का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया. इस स्क्रीनशॉट में कहा गया कि गौरव खन्ना जीत चुके हैं जबकि फरहाना भट्ट पहले रनर अप के रूप में दिखाई गईं. इसके बाद तीसरे स्थान पर प्रणित मोरे, चौथे पर अमाल मलिक और पांचवें पर तान्या मित्तल का नाम लिखा हुआ था.

वायरल स्क्रीनशॉट ने बढ़ाई हलचल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट से एक यूजर ने दावा करते हुए लिखा था कि यह पेज एडिटेड नहीं है और हर कोई जाकर खुद देख सकता है. यह पोस्ट वायरल होते ही सोशल मीडिया पर फिक्सड विनर की बहस शुरू हो गई. हालांकि बाद में विकिपीडिया पेज अपडेट हो गया और यह जानकारी वहां दिखाई नहीं दी. इससे साफ है कि स्क्रीनशॉट की सच्चाई की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है.

जैसे ही फिनाले वोटिंग शुरू हुई सोशल मीडिया पर बातचीत और तेज हो गई. यूट्यूबर मृदुल ने भी फैंस से गौरव को वोट देने की अपील की. वह वीडियो में कहते हैं गौरव भाई जीत के आएंगे तो बहुत अच्छा लगेगा क्योंकि अपने भाई भी हैं और दूसरा अच्छा इंसान भी. इसी तरह गौरव की को स्टार रूपाली गांगुली ने भी उनका समर्थन किया. वह कहती दिखीं गौरव खन्ना डिजर्व्स टू विन. उन्होंने आगे कहा जीतेंगे तो आप ही कपाडिया जी. इन बयानों ने गौरव के लिए फैंस में और ज्यादा उत्साह पैदा किया है.

बिग बॉस 19 के विनर को मिलेगा ये तोहफा

हर साल की तरह इस बार भी बिग बॉस का विनर एक बड़ी प्राइज मनी लेकर जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार विजेता को पचास लाख रुपये मिलने की उम्मीद है. हालांकि एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि गौरव की कुल कमाई इससे कहीं ज्यादा है.

कहा गया कि गौरव ने शो के दौरान हर हफ्ते सत्रह लाख पचास हजार रुपये कमाए. इस हिसाब से उनकी पंद्रह हफ्तों की कमाई लगभग दो करोड़ साठ लाख रुपये पहुंचती है. इसके अलावा उन्हें चौदह लाख रुपये की सिट्रोएन एयरक्रॉस एक्स कार भी मिली है. इससे साफ होता है कि शो ने उन्हें आर्थिक रूप से काफी मजबूती दी है.