बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले करीब है और फैंस के बीच उत्साह लगातार बढ़ रहा है. लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो गया जिसने पूरे माहौल को और गरम कर दिया. इस स्क्रीनशॉट में दावा किया गया कि विकिपीडिया ने फिनाले से पहले ही विनर का खुलासा कर दिया है. स्क्रीनशॉट में गौरव खन्ना को विनर और फरहाना भट्ट को रनर अप बताया गया था.
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने बिग बॉस 19 के विकिपीडिया पेज का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया. इस स्क्रीनशॉट में कहा गया कि गौरव खन्ना जीत चुके हैं जबकि फरहाना भट्ट पहले रनर अप के रूप में दिखाई गईं. इसके बाद तीसरे स्थान पर प्रणित मोरे, चौथे पर अमाल मलिक और पांचवें पर तान्या मित्तल का नाम लिखा हुआ था.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट से एक यूजर ने दावा करते हुए लिखा था कि यह पेज एडिटेड नहीं है और हर कोई जाकर खुद देख सकता है. यह पोस्ट वायरल होते ही सोशल मीडिया पर फिक्सड विनर की बहस शुरू हो गई. हालांकि बाद में विकिपीडिया पेज अपडेट हो गया और यह जानकारी वहां दिखाई नहीं दी. इससे साफ है कि स्क्रीनशॉट की सच्चाई की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है.
This is not edit just go check on wiki
Fixed Winner Gaurav Khana #AmaalMallik #FarhanaBhat #GauravKhanna #PranitMore #TanyaMittal pic.twitter.com/xaEsBv42l3
Also Read
— amy rao (@sassy426girl) December 4, 2025
हर साल की तरह इस बार भी बिग बॉस का विनर एक बड़ी प्राइज मनी लेकर जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार विजेता को पचास लाख रुपये मिलने की उम्मीद है. हालांकि एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि गौरव की कुल कमाई इससे कहीं ज्यादा है.
कहा गया कि गौरव ने शो के दौरान हर हफ्ते सत्रह लाख पचास हजार रुपये कमाए. इस हिसाब से उनकी पंद्रह हफ्तों की कमाई लगभग दो करोड़ साठ लाख रुपये पहुंचती है. इसके अलावा उन्हें चौदह लाख रुपये की सिट्रोएन एयरक्रॉस एक्स कार भी मिली है. इससे साफ होता है कि शो ने उन्हें आर्थिक रूप से काफी मजबूती दी है.