menu-icon
India Daily

दुल्हा बने यूट्यूबर सौरव जोशी, गंगा किनारे अवंतिका भट्ट संग रचाई शादी, देखें तस्वीरे

पॉपुलर यूट्यूबर सौरव जोशी ने ऋषिकेश में एक निजी और सपनों जैसी सेरेमनी में अवंतिका भट्ट से शादी कर ली. शादी की पहली तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी पहुंचे.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Sourav Joshi Wedding -India Daily
Courtesy: Instagram

सोशल मीडिया के फेमस यूट्यूबर सौरव जोशी इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं. शनिवार छह दिसंबर को उन्होंने ऋषिकेश की खूबसूरत वादियों में अवंतिका भट्ट के साथ सात फेरे लिए. यह शादी भले ही निजी समारोह में हुई लेकिन इसकी पहली तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गईं. सौरव ने शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा पवित्र बंधन गंगा किनारे. उनके इस विशेष संदेश पर फैंस की प्रतिक्रियाएं लगातार आने लगीं.

अवंतिका भट्ट उत्तराखंड की रहने वाली हैं और एक प्रसिद्ध एस्ट्रोलॉजर की बेटी हैं. उनके बारे में सार्वजनिक रूप से तब सबसे ज्यादा बात शुरू हुई जब नवंबर 2025 में सौरव ने उनके साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा की थीं. हालांकि अवंतिका कंटेंट क्रिएटर नहीं हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता काफी बड़ी है. उनके वेरिफाइड इंस्टाग्राम हैंडल पर चार लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं जो उनकी मौजूदगी को काफी प्रभावशाली बनाते हैं.

सौरभ जोशी की शादी में पहुंचे बड़े मेहमान

सौरव और अवंतिका की शादी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी शिरकत की. सोशल मीडिया पर मौजूद वायरल फोटो में मुख्यमंत्री नए शादीशुदा जोड़े और उनके परिवार के साथ पोज देते नजर आए. उनकी मौजूदगी ने इस समारोह को और खास बना दिया. बताया जा रहा है कि यह शादी बेहद सरल और पारंपरिक रीति से हुई जिसमें परिवार और कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए.

प्रिया ढाबा से जुड़ा था सौरव का नाम 

अवंतिका के साथ रिश्ते की पुष्टि से पहले सौरव का नाम प्रिया ढाबा के साथ जुड़ा था. कुछ समय पहले उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी जिसके बैकग्राउंड में लिखा था क्या तुम मुझसे शादी करोगी. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई थी और फैंस के बीच कई तरह की चर्चाएं शुरू हो गई थीं. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दोनों डेटिंग कर रहे थे लेकिन बाद में उनका ब्रेकअप हो गया.

सौरव जोशी फैंस के बीच जितने लोकप्रिय हैं उतनी ही चुनौतियों का सामना भी करते रहे हैं. कुछ महीने पहले उन्हें भाऊ गैंग से एक धमकी भरा ईमेल मिला था जिसमें पांच करोड़ रुपये की मांग की गई थी. ईमेल में चेतावनी दी गई थी कि रकम न देने पर गंभीर नतीजे भुगतने पड़ेंगे. बताया जा रहा है कि इस गैंग का कथित लीडर हरियाणा के रोहतक जिले के रतौली गांव का रहने वाला है.