नई दिल्ली: दिल्ली की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. रविवार को राजधानी का औसत AQI 330 दर्ज किया गया, जो हवा की ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है. शनिवार को भी सुबह से लेकर शाम तक धुंध और प्रदूषण की चादर छाई रही, जिससे लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हुई. तेजी से गिरती विजिबिलिटी और बढ़ती ठंड ने हालात को और चुनौतीपूर्ण बना दिया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के ‘समीर’ ऐप के अनुसार, शहर के 40 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 31 में शाम तक AQI ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया.
सुबह 9 बजे तक दिल्ली का औसत AQI 335 था, जबकि 36 स्टेशन ‘बहुत खराब’ स्तर पर रिकॉर्ड किए गए.
CPCB के मानकों के अनुसार:
शनिवार का AQI 330, हवा को सांसों के लिए बेहद खतरनाक स्थिति में दिखाता है.
दिल्ली के वायु गुणवत्ता प्रबंधन के लिए तैयार Decision Support System (DSS) के आंकड़े बताते हैं कि प्रदूषण में कई स्रोतों का योगदान है.
इससे साफ है कि दिल्ली ही नहीं, आसपास के शहर भी राजधानी की हवा खराब करने में बराबर हिस्सेदारी निभा रहे हैं.
दिल्ली की हवा पिछले सात दिनों से लगातार खराब श्रेणी में बनी हुई है.
इस सप्ताह हवा में सुधार का एक भी दिन नहीं मिला. प्रदूषण लगातार बढ़ता-घटता रहा, लेकिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी से बाहर नहीं निकला. आईएमडी के मुताबिक, शनिवार को न्यूनतम तापमान 6.8°C रहा, जो सामान्य से 2.7 डिग्री कम है. अधिकतम तापमान 24.6°C दर्ज किया गया. सुबह सापेक्षिक आर्द्रता 95%, जबकि शाम में 56% रही. ठंड, नमी और धीमी हवाओं के कारण प्रदूषक हवा में फंस गए और फैल नहीं सके. इसी वजह से AQI लगातार बढ़ा.