menu-icon
India Daily

कुछ ही घंटो में पता चल जाएगा बिग बॉस 19 का विनर, कब और कहां देख सकेंगे लाइव? देखें ग्रैंड फिनाले की पूरी डिटेल

बिग बॉस 19 का मोस्टअवेटेड ग्रैंड फिनाले आज रात आयोजित होने जा रहा है. टॉप 5 फाइनलिस्ट ट्रॉफी की रेस में हैं और शो से जुड़ी हर बड़ी अपडेट सामने आने लगी है. कब और कहां फिनाले देख सकते हैं, कौन किसे सपोर्ट कर रहा है और मंच पर क्या खास होने वाला है, यहां पढ़ें हर ताजा जानकारी.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Bigg Boss 19 Finale -India Daily
Courtesy: X

बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले आखिरकार आज पहुंच गया है. सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला यह लोकप्रिय रियलिटी शो अपने उन्नीसवें सीजन के विजेता की घोषणा करने जा रहा है. दर्शकों में उत्साह चरम पर है और सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा हो रही है कि ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी.

फिनाले का प्रसारण जियो हॉटस्टार पर रात नौ बजे से शुरू होगा जबकि कलर्स टीवी पर यह साढ़े दस बजे से प्रसारित किया जाएगा.

टॉप पांच फाइनलिस्टों में कौन शामिल हैं

इस सीजन के टॉप पांच फाइनलिस्ट कुछ इस प्रकार हैं

  • गौरव खन्ना
  • प्रणीत मोरे
  • अमाल मलिक
  • फरहाना भट्ट
  • तान्या मित्तल

इन पांचों ने घर के अंदर लगातार मुकाबला करते हुए अपनी मजबूत पहचान बनाई और अब फिनाले में पहुंचकर ट्रॉफी की रेस में खड़े हैं.

अरमान मलिक ने भाई अमाल के लिए की वोट की अपील

फिनाले से पहले भावनाएं और समर्थन दोनों ही चरम पर हैं. सिंगर अरमान मलिक अपने भाई अमाल मलिक की जीत को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अमाल के लिए वोट करने की अपील करते हुए एक पोस्ट साझा किया. दर्शकों में भी फाइनलिस्टों के लिए प्यार और समर्थन देखने लायक है. सोशल मीडिया पर लोग अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जिताने की मांग कर रहे हैं.

फिनाले परफॉर्मेंस की झलक आई सामने

ग्रैंड फिनाले से पहले बिग बॉस हाउस में होने वाली परफॉर्मेंस का एक वीडियो सामने आया है. फरहाना भट्ट की जोड़ी कुनिका सदानंद और नेहल चुड़ासामा के साथ दिख रही है. अमाल मलिक को शहबाज बदेशा के साथ मंच पर प्रदर्शन करते देखा जा सकता है. वहीं गौरव खन्ना और मृदुल तिवारी की एनर्जी से भरी डांस झलक भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. यह साफ है कि फिनाले नाइट मनोरंजन से भरपूर रहने वाली है.

बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में स्टार पावर भी भरपूर दिखेगी. कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे खास मेहमान के रूप में शो में नजर आएंगे. दोनों अपनी आने वाली फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी को प्रमोट करते हुए मंच पर दस्तक देंगे. दोनों की मौजूदगी से फिनाले में ग्लैमर और उत्साह दोनों और बढ़ जाएंगे.

फैंस में जोश ट्रॉफी का इंतजार

सीजन के अंत में फैंस सबसे ज्यादा इंतजार कर रहे हैं कि आज रात कौन बिग बॉस 19 की ट्रॉफी अपने नाम करेगा. सोशल मीडिया पर लगातार पोल, चर्चाएं और बहसें चल रही हैं. कई एक्स कंटेस्टेंट भी अपने पसंदीदा फाइनलिस्ट के समर्थन में सामने आ रहे हैं. जैसे जैसे फिनाले करीब आ रहा है फैंस की धड़कनें तेज होती जा रही हैं. आज रात का एपिसोड इस सीजन का सबसे बड़ा और यादगार पल साबित होने वाला है.