menu-icon
India Daily

झारखंड में फॉरेस्ट अफसर बनने की दौड़ तेज, JPSC ने जारी किया प्रीलिम्स का रिजल्ट

झारखंड लोक सेवा आयोग ने फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर भर्ती परीक्षा 2025 का प्रारंभिक परिणाम घोषित कर दिया है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
JPSC Forest Range Officer Prelims Result 2025 Declared
Courtesy: Pinterest

राज्य में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अहम अपडेट सामने आया है. झारखंड फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर भर्ती को लेकर लंबे समय से इंतजार कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो गया है.

जेपीएससी ने आधिकारिक तौर पर प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध पीडीएफ के जरिए अपना रोल नंबर चेक कर सकते हैं.

कितने पदों पर होगी भर्ती

झारखंड फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर भर्ती अभियान के तहत कुल 170 पदों को भरा जाना है. इन पदों को अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया है. अनारक्षित वर्ग के लिए 79 पद रखे गए हैं. इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 16 पद निर्धारित किए गए हैं. यह भर्ती अभियान राज्य के वन विभाग में अधिकारियों की नियुक्ति के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

आरक्षण

आरक्षण के तहत अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 47 पद रखे गए हैं, जबकि अन्य श्रेणियों में भी पद शामिल हैं. ईबीसी-I वर्ग के लिए 15 और बीसी-II वर्ग के लिए 12 पद निर्धारित किए गए हैं. आयोग का लक्ष्य चयन प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से पूरा कर योग्य अभ्यर्थियों को नियुक्ति देना है.

कैसे करें रिजल्ट चेक? 

  1. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  2. होमपेज पर लेटेस्ट अपडेट सेक्शन में जाकर फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर प्रीलिम्स रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा.
  3. इसके बाद स्क्रीन पर खुलने वाली पीडीएफ फाइल में अपना रोल नंबर देखा जा सकता है.

कब हुई थी परीक्षा?

प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 29 जून 2025 को किया गया था. इसमें सफल उम्मीदवारों को अब मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा और इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा. इन सभी चरणों को सफलतापूर्वक पास करने वाले अभ्यर्थियों को अंतिम चयन में जगह मिलेगी.

योग्यता

फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर पद के लिए शारीरिक मानकों को भी तय किया गया है. पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 163 सेमी और महिलाओं के लिए 150 सेमी निर्धारित है.

शारीरिक परीक्षा में पुरुषों को तय समय में 25 किलोमीटर और महिलाओं को 14 किलोमीटर पैदल चलना होगा. उम्मीदवारों को सलाह है कि आगे की जानकारी के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें.