menu-icon
India Daily

सलमान खान पर क्यों भड़के फरहाना भट्ट के फैंस? मेकर्स पर अमाल मलिक को लेकर लगाया बड़ा आरोप

बिग बॉस 19 का ताजा वीकेंड एपिसोड विवादों में घिर गया है. शो के कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट को सलमान खान ने शो के दौरान उनके व्यवहार के लिए फटकार लगाई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी टीम ने सलमान पर 'पक्षपात' का आरोप लगाया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Bigg Boss 19 -India Daily
Courtesy: Social Media

मुंबई: बिग बॉस 19 का हर वीकेंड का वार एपिसोड चर्चाओं में रहता है, लेकिन इस बार मामला थोड़ा ज़्यादा गर्म हो गया. होस्ट सलमान खान और कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट के बीच हुए तीखे टकराव ने शो को विवादों में डाल दिया है. जहां सलमान ने फरहाना को उनकी भाषा और रवैये के लिए फटकारा, वहीं सोशल मीडिया पर उनकी टीम और फैंस ने शो के निर्माताओं और सलमान खान पर पक्षपात का आरोप लगाया है.

शनिवार के एपिसोड में सलमान खान ने फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल को प्रणित मोरे के साथ किए गए बर्ताव को लेकर फटकार लगाई. सलमान ने कहा, 'आध्यात्मिक प्रेरक उन्हें आध्यात्मिकता का ‘स’ भी नहीं पता. शांति कार्यकर्ता उन्हें शांति का ‘प’ भी नहीं पता. आपकी सोच का स्तर क्या है?'

सलमान खान ने लगाई फरहाना को फटकार

सलमान खान ने वीकेंड के वार में फरहाना की आलोचना करते हुए कहा कि एक बीमार शख्स जब घर लौटा, तो उन्होंने उसके बारे में कहा 'उसे जश्न मनाने दो, एक और मूर्ख जुड़ गया.' सलमान ने आगे कहा, 'उसने नोटबुक में सिर्फ एक सीन और सिम्बा में छह सेकंड का रोल किया है, लेकिन उसका रवैया तो देखो.' इन बयानों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी और फरहाना के समर्थक सलमान के इस रवैये से बेहद नाराज दिखे.

फरहाना की टीम का पलटवार

फरहाना की टीम ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर किया और सलमान खान पर 'नेशनल टीवी पर महिला का अपमान करने' का आरोप लगाया. नोट में लिखा गया, 'आज का एपिसोड देखना वाकई मुश्किल था. सलमान खान ने राष्ट्रीय टीवी पर फरहाना को पूरी तरह से अपमानित किया. हां, उन्होंने कुछ गलत बातें कही होंगी, लेकिन जिस तरह से उनका मजाक उड़ाया गया, वो बिल्कुल गलत था. किसी को सही करना एक बात है, लेकिन सबके सामने नीचा दिखाना दूसरी बात है.' टीम ने आगे लिखा कि फरहाना को बार-बार टारगेट किया जा रहा है, जबकि शो के बाकी कंटेस्टेंट्स, जिन्होंने और भी बुरी बातें की हैं, उन्हें छोड़ दिया गया है.

‘पक्षपात और भाई-भतीजावाद’ का आरोप

फरहाना की टीम ने शो के निर्माताओं पर गौरव खन्ना और अमाल मलिक के प्रति पक्षपात करने का आरोप लगाया. एक इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा गया, 'अब यह एकतरफ़ा लगने लगा है. बाकी लोगों ने भी कई गलतियां कीं, लेकिन उन्हें कुछ नहीं कहा गया. क्या यह भाई-भतीजावाद नहीं है? सलमान और मेकर्स का झुकाव साफ दिख रहा है.' उन्होंने यह भी कहा कि शो की टीम जानबूझकर फरहाना को 'विलेन' की तरह दिखाना चाहती है ताकि बाकी कंटेस्टेंट्स 'हीरो' बन सकें.

अमाल मलिक को लेकर गंभीर आरोप

फरहाना की टीम ने एक और पोस्ट में सलमान पर अमाल मलिक को 'बेबीसिटिंग' करने का आरोप लगाया. नोट में लिखा गया, 'जब एक महिला को राष्ट्रीय टीवी पर अपमानित किया जा रहा था, तब आप चुप क्यों रहे? आपने एक ऐसे पुरुष को बचाया जो हर हद पार कर चुका है. यह हर उस महिला का मामला है जिसका अपमान हुआ और बाकी लोग बस देखते रहे.'

फैंस का कहना है कि अमाल मलिक के खिलाफ कई बार अनुचित भाषा के आरोप लगे, लेकिन उन्हें सलमान खान ने कभी खुले तौर पर फटकारा नहीं.