मुंबई: बिग बॉस 19 का हर वीकेंड का वार एपिसोड चर्चाओं में रहता है, लेकिन इस बार मामला थोड़ा ज़्यादा गर्म हो गया. होस्ट सलमान खान और कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट के बीच हुए तीखे टकराव ने शो को विवादों में डाल दिया है. जहां सलमान ने फरहाना को उनकी भाषा और रवैये के लिए फटकारा, वहीं सोशल मीडिया पर उनकी टीम और फैंस ने शो के निर्माताओं और सलमान खान पर पक्षपात का आरोप लगाया है.
शनिवार के एपिसोड में सलमान खान ने फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल को प्रणित मोरे के साथ किए गए बर्ताव को लेकर फटकार लगाई. सलमान ने कहा, 'आध्यात्मिक प्रेरक उन्हें आध्यात्मिकता का ‘स’ भी नहीं पता. शांति कार्यकर्ता उन्हें शांति का ‘प’ भी नहीं पता. आपकी सोच का स्तर क्या है?'
सलमान खान ने वीकेंड के वार में फरहाना की आलोचना करते हुए कहा कि एक बीमार शख्स जब घर लौटा, तो उन्होंने उसके बारे में कहा 'उसे जश्न मनाने दो, एक और मूर्ख जुड़ गया.' सलमान ने आगे कहा, 'उसने नोटबुक में सिर्फ एक सीन और सिम्बा में छह सेकंड का रोल किया है, लेकिन उसका रवैया तो देखो.' इन बयानों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी और फरहाना के समर्थक सलमान के इस रवैये से बेहद नाराज दिखे.
फरहाना की टीम ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर किया और सलमान खान पर 'नेशनल टीवी पर महिला का अपमान करने' का आरोप लगाया. नोट में लिखा गया, 'आज का एपिसोड देखना वाकई मुश्किल था. सलमान खान ने राष्ट्रीय टीवी पर फरहाना को पूरी तरह से अपमानित किया. हां, उन्होंने कुछ गलत बातें कही होंगी, लेकिन जिस तरह से उनका मजाक उड़ाया गया, वो बिल्कुल गलत था. किसी को सही करना एक बात है, लेकिन सबके सामने नीचा दिखाना दूसरी बात है.' टीम ने आगे लिखा कि फरहाना को बार-बार टारगेट किया जा रहा है, जबकि शो के बाकी कंटेस्टेंट्स, जिन्होंने और भी बुरी बातें की हैं, उन्हें छोड़ दिया गया है.
Farhana Bhatt PR team Targeting @BeingSalmanKhan after yesterday episode 😠 also questioning @HotstarReality makers... #BiggBoss19 #BB19 #SalmanKhan @EndemolShineIND @JioHotstar@BiggBoss pic.twitter.com/o4Tfa4ZGQO
— 27xedit ✨ (@Maiena11) November 9, 2025
फरहाना की टीम ने शो के निर्माताओं पर गौरव खन्ना और अमाल मलिक के प्रति पक्षपात करने का आरोप लगाया. एक इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा गया, 'अब यह एकतरफ़ा लगने लगा है. बाकी लोगों ने भी कई गलतियां कीं, लेकिन उन्हें कुछ नहीं कहा गया. क्या यह भाई-भतीजावाद नहीं है? सलमान और मेकर्स का झुकाव साफ दिख रहा है.' उन्होंने यह भी कहा कि शो की टीम जानबूझकर फरहाना को 'विलेन' की तरह दिखाना चाहती है ताकि बाकी कंटेस्टेंट्स 'हीरो' बन सकें.
फरहाना की टीम ने एक और पोस्ट में सलमान पर अमाल मलिक को 'बेबीसिटिंग' करने का आरोप लगाया. नोट में लिखा गया, 'जब एक महिला को राष्ट्रीय टीवी पर अपमानित किया जा रहा था, तब आप चुप क्यों रहे? आपने एक ऐसे पुरुष को बचाया जो हर हद पार कर चुका है. यह हर उस महिला का मामला है जिसका अपमान हुआ और बाकी लोग बस देखते रहे.'
फैंस का कहना है कि अमाल मलिक के खिलाफ कई बार अनुचित भाषा के आरोप लगे, लेकिन उन्हें सलमान खान ने कभी खुले तौर पर फटकारा नहीं.