menu-icon
India Daily

बिग बॉस में बहन मालती को 'लेस्बियन' बोला को खौला भाई दिपक चहर का खून, बजा दी कुणिका की बैंड

बिग बॉस 19 के फैमिली वीक में दीपक चाहर ने बहन मालती चाहर को लेस्बियन कहने पर कुनिका सदानंद को कड़ी फटकार लगाई. वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी बड़ा विवाद खड़ा हो गया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Bigg Boss 19 -India Daily
Courtesy: X

मुंबई: बिग बॉस 19 के फैमिली वीक में क्रिकेटर दीपक चाहर की एंट्री ने घर का माहौल पूरी तरह बदल दिया. दीपक अपनी बहन और कंटेस्टेंट मालती चाहर से मिलने घर पहुंचे थे. लेकिन उनका गुस्सा उस समय फूट पड़ा जब उन्होंने कुनिका सदानंद द्वारा मालती को लेस्बियन कहने की बात सुनी. जैसे ही इस मुद्दे पर बातचीत शुरू हुई पूरा घर शांत हो गया.

डाइनिंग एरिया में बैठे सभी घरवालों के सामने दीपक ने कुनिका पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि आप किसी को 'लेस्बियन' या 'गे' कह दें तो यह बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है. आपने यह तक कहा कि आप सौ प्रतिशत श्योर हैं. यह बहुत गलत है. दीपक की आवाज में साफ गुस्सा और दुख नजर आया. मालती, जिन्हें अब तक इस बात की जानकारी नहीं थी, यह सुनते ही हैरान रह गईं. उन्होंने बताया कि जब फैमिली वीक में कुनिका के बेटे अयान घर में आए थे, तब उन्होंने उनसे माफी मांगी थी. मालती को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर माफी क्यों मांगी गई.

दीपक चहर ने कुनिका पर जाहिर की नाराजगी 

दीपक ने कहा कि वह लड़ाई करने या किसी का अपमान करने नहीं आए हैं. वह सिर्फ यह बताना चाहते हैं कि ऐसे शब्द किसी की छवि खराब कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई शादीशुदा नहीं है और आप उसके बारे में कुछ भी बोल दें तो लोग गलत समझ बना लेते हैं.

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि आज के समय में लोग अपने ओरिएंटेशन के बारे में खुलकर बोलते हैं. लेकिन जब तक कोई खुद न कहे, किसी को भी उसे लेबल करने का अधिकार नहीं है. दीपक ने कहा कि देश में आजादी है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि किसी पर गलत ठप्पा लगाया जाए.

मालती चाहर का रिएक्शन 

मालती चाहर ने बातचीत के दौरान साफ कहा कि वह लेस्बियन नहीं हैं. उन्होंने कुनिका को यह शब्द बार बार न दोहराने के लिए कहा. मालती इस बात से दुखी थीं कि इस तरह का शब्द उनके बारे में नेशनल टीवी पर कहा गया.

इसके बाद कुनिका सदानंद ने मालती और दीपक दोनों से माफी मांगी. उन्होंने कहा कि वह होमोफोबिक नहीं हैं और उनकी सबसे अच्छी दोस्त लेस्बियन हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह मीम्स को लेकर परेशान थीं इसलिए उनके मुंह से यह शब्द निकल गया. लेकिन मालती ने स्पष्ट कहा कि किसी भी वजह से ऐसा कहना गलत था.