menu-icon
India Daily

Tanya Mittal House: '5 स्टार और 7 स्टार होटल भी लगेंगे सस्ते', तान्या मित्तल ने बताया स्वर्ग जैसा अपना घर, लोगों ने कर दिया ट्रोल

बिग बॉस के घर में हर दिन नए खुलासे और चर्चाएं दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं. इस बार तान्या मित्तल ने अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल का जिक्र कर सबको हैरान कर दिया. शो में नीलम ने जब तान्या से उनके घर के बारे में पूछा, तो तान्या ने गर्व से बताया कि उनका घर किसी सात सितारा होटल से कम नहीं है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Tanya Mittal House
Courtesy: social media

Bigg Boss 19 Contestant Tanya Mittal: बिग बॉस के घर में हर दिन नए खुलासे और चर्चाएं दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं. इस बार तान्या मित्तल ने अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल का जिक्र कर सबको हैरान कर दिया. शो में नीलम ने जब तान्या से उनके घर के बारे में पूछा, तो तान्या ने गर्व से बताया कि उनका घर किसी सात सितारा होटल से कम नहीं है. उन्होंने कहा, 'हर फ्लोर पर 5 नौकर और 7 ड्राइवर हैं. मेरा घर स्वर्ग जैसा है.' इस बयान ने बिग बॉस के घर में तहलका मचा दिया और दर्शकों की उत्सुकता को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया.

तान्या मित्तल, जो अपने बेबाक अंदाज और शानदार व्यक्तित्व के लिए जानी जाती हैं, ने बताया कि उनका घर न सिर्फ आलिशान है, बल्कि हर सुख-सुविधा से लैस है. उनके इस दावे ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है. फैंस अब उनके इस 'स्वर्ग' को देखने के लिए बेताब हैं. तान्या ने शो में हंसते हुए कहा, 'मेरे घर में हर चीज इतनी परफेक्ट है कि लोग उसे देखकर दंग रह जाएंगे.' उनके इस आत्मविश्वास ने बिग बॉस के बाकी कंटेस्टेंट्स को भी सोच में डाल दिया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @mriidul_bb

नीलम, जो तान्या की बातें सुनकर हैरान थीं, ने मजाक में पूछा, 'क्या तुम्हारा घर सचमुच इतना शानदार है?' तान्या ने जवाब में अपनी लाइफस्टाइल का जिक्र करते हुए कहा कि उनका घर आधुनिकता और रॉयल्टी का अनोखा संगम है. दर्शकों के बीच अब यह सवाल गूंज रहा है कि आखिर तान्या का यह 'स्वर्ग' कैसा दिखता होगा?

लोगों ने कर दिया ट्रोल

सोशल मीडिया पर तान्या के इस बयान ने मीम्स और चर्चाओं की बाढ़ ला दी है. कुछ फैंस उनके इस अंदाज की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ मजाक में कह रहे हैं कि तान्या का घर शायद बिग बॉस के घर से भी बड़ा होगा. बिग बॉस का यह सीजन पहले ही अपने ड्रामे और ट्विस्ट्स के लिए सुर्खियों में है और तान्या का यह खुलासा शो को और भी रोमांचक बना रहा है.