Movies Based On Heavy Rain: बॉलीवुड ने समय-समय पर प्राकृतिक आपदाओं को अपनी कहानियों का हिस्सा बनाया है. बाढ़, बारिश और बादल फटने जैसी त्रासदियों को दर्शाने वाली फिल्में दर्शकों को न केवल रोमांचित करती हैं, बल्कि प्रकृति के कहर की गंभीरता को भी उजागर करती हैं. 1957 में रिलीज हुई क्लासिक फिल्म 'मदर इंडिया' से लेकर 2017 की 'कड़वी हवा' तक कई फिल्मों ने बारिश और बाढ़ की तबाही को पर्दे पर बखूबी दिखाया है.
'मदर इंडिया' (1957) में नरगिस और राजकुमार की कहानी गांव की बाढ़ और सूखे की त्रासदी के बीच बुनी गई थी. यह फिल्म प्रकृति के प्रकोप और मानव संघर्ष को दर्शाती है.
वहीं 2013 में आई 'केदारनाथ' ने बादल फटने और बाढ़ की त्रासदी को केंद्र में रखा. सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की यह फिल्म 2013 की केदारनाथ त्रासदी पर आधारित थी, जिसमें प्रेम कहानी के साथ प्रकृति के भयानक रूप को दिखाया गया. इस जल प्रलय पर कई फिल्में बन चुकी हैं. लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की ये फिल्म काफी ज्यादा पॉपुलर हुई थी.
बॉलीवुड की इन फिल्मों में दिखाई गई भयंकर तबाही
'कड़वी हवा' (2017) में जलवायु परिवर्तन और बारिश की अनियमितता से प्रभावित किसानों की जिंदगी को दिखाया गया. संजय मिश्रा की शानदार एक्टिंग ने इस पर्यावरणीय त्रासदी को गहराई दी.
इसके अलावा 'तुम मिले' (2009) में इमरान हाशमी और सोहा अली खान की प्रेम कहानी मुंबई की 2005 की बाढ़ की पृष्ठभूमि पर आधारित थी, जो बारिश की तबाही को दर्शाती है. मुंबई में 2005 में आई बाढ़ पर आधारित फिल्म 'तुम मिले' नेचुरल डिजास्टर पीड़ितों के दर्द को बयां करती है. इस फिल्म को आप यूट्यूब पर आसानी से देख सकते हैं.
ऋतिक रोशन और पूजा हेगड़े की फिल्म 'मोहनजोदड़ो' में भी बाढ़ जैसी ही आपदा को दिखाया गया है. फिल्म में नदी का जलस्तर बढ़ने और बांध टूटने की वजह से कई इलाकों में बाढ़ आने के भयंकर मंजर को दिखाया गया है जिसकी वजह सब तहस-नहस हो जाता है.