Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे है और यह शो 24 अगस्त 2025 को शुरू होने वाला है. अब खबर आ रही है कि शो के निर्माताओं ने मशहूर अमेरिकी पूर्व बॉक्सर माइक टायसन से संपर्क किया है. सूत्रों के मुताबिक माइक टायसन 'बिग बॉस 19' में मेहमान के रूप में नजर आ सकते हैं और वह एक हफ्ते या 10 दिनों तक शो का हिस्सा बन सकते हैं. यह खबर फैंस के बीच खूब वायरल हो रही है.
पहले भी बिग बॉस में कई विदेशी हस्तियां प्रतिभागी और मेहमान के रूप में शामिल हो चुकी हैं. अब माइक टायसन जैसे दिग्गज बॉक्सर के शो में आने की चर्चा ने दर्शकों का ध्यान खींच लिया है. सूत्रों का कहना है कि निर्माता टायसन के साथ उनकी फीस को लेकर बातचीत कर रहे हैं. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो वह अक्टूबर में बिग बॉस के घर में एंट्री ले सकते हैं. हालांकि उनकी आने की तारीख अभी तय नहीं हुई है.
Also Read
- रणवीर सिंह की 'धुरंधर' के सेट पर अचानक 100 से ज्यादा क्रू मेंबर बीमार, जानें किस बीमारी ने हिला दी पूरी यूनिट!
- NO Entry 2: 'नो एंट्री' से इन 3 एक्टर का कटा पत्ता, स्टारकास्ट को लेकर बोनी कपूर ने किया खुलासा
- TRP Week 32: 'अनुपमा' और 'तारक मेहता...' की बल्ले-बल्ले! 'तुलसी' का हुआ डब्बा गोल, यहां देखें टॉप 5 में किस सीरियल ने मारी बाजी?
इंटरनेशनल खिलाड़ी की होगी 'बिग बॉस 19' में एंट्री?
निर्माताओं का मानना है कि माइक टायसन जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारे को शो में लाने से बिग बॉस की लोकप्रियता और बढ़ेगी. एक सूत्र ने बताया, 'हमने लंबे समय से कोई अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी नहीं लिया और पहले के सीजन में ऐसे सितारों ने शो को और आकर्षक बनाया था.' माइक टायसन जो दुनिया के सबसे महान हेवीवेट बॉक्सरों में से एक हैं, अपनी अनोखी शख्सियत और दमदार मौजूदगी के लिए जाने जाते हैं.
इस बार होगी 'घरवालों की सरकार'
'बिग बॉस 19' का थीम इस बार 'घरवालों की सरकार' है, जिसमें प्रतिभागियों को घर के नियम और फैसले लेने का अधिकार होगा. शो का प्रीमियर जियो हॉटस्टार और कलर्स टीवी पर होगा और सलमान खान इसे होस्ट करेंगे. टायसन की संभावित एंट्री से शो में और भी ड्रामा और रोमांच जुड़ने की उम्मीद है. फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि क्या माइक टायसन वाकई बिग बॉस के घर में धमाल मचाएंगे.