menu-icon
India Daily

पापा धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' देखकर बॉबी देओल के छलके आंसू, भावुक वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. यह फिल्म 1971 के इंडो-पाक युद्ध में शहीद हुए सबसे युवा परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बहादुरी की सच्ची कहानी पर आधारित है.

antima
Edited By: Antima Pal
पापा धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' देखकर बॉबी देओल के छलके आंसू, भावुक वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल
Courtesy: x

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. यह फिल्म 1971 के इंडो-पाक युद्ध में शहीद हुए सबसे युवा परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बहादुरी की सच्ची कहानी पर आधारित है. फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल में हैं, जबकि दिवंगत धर्मेंद्र उनके पिता का किरदार निभा रहे हैं. 

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म देखकर बॉबी देओल के छलके आंसू

निर्देशक श्रीराम राघवन की यह वॉर ड्रामा फिल्म 1 जनवरी 2026 को रिलीज होगी. हाल ही में मुंबई में फिल्म की एक प्राइवेट स्क्रीनिंग हुई, जिसमें बॉबी देओल अपनी पत्नी तान्या देओल और बेटे आर्यमन देओल के साथ पहुंचे. स्क्रीनिंग के बाद बाहर निकलते समय बॉबी पैपराजी को देखकर मुस्कुराए और हाथ हिलाकर अभिवादन किया. लेकिन जैसे ही वे परिवार के साथ कार में बैठे, उनका इमोशनल साइड सामने आ गया. 

एक वीडियो में साफ दिख रहा है कि बॉबी फ्रंट सीट पर बैठते ही आंसू पोंछ रहे थे और काफी भावुक नजर आ रहे थे. पीछे की सीट पर तान्या और आर्यमन बैठे थे. यह पल देखकर फैंस भी इमोशनल हो गए. पैपराजी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. फैंस कमेंट कर रहे हैं कि पापा की आखिरी फिल्म देखकर बॉबी का ऐसा होना स्वाभाविक है. धर्मेंद्र का नवंबर 2025 में 89 साल की उम्र में निधन हो गया था और 'इक्कीस' उनकी अंतिम फिल्म है. इससे पहले सनी देओल, बॉबी और ईशा देओल ने फिल्म के सेट से धर्मेंद्र का एक पुराना वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे अपनी टीम को थैंक्यू कह रहे थे.

अक्षय कुमार की भांजी ने 'इक्कीस' से किया डेब्यू

फिल्म में जयदीप अहलावत भी अहम रोल में हैं, जबकि अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया डेब्यू कर रही हैं. पहले फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस क्लैश और ज्योतिषीय कारणों से इसे 1 जनवरी 2026 कर दिया गया.

अमिताभ बच्चन ने भी अगस्त्य की तारीफ की है और फिल्म को परफेक्शन बताया है. धर्मेंद्र को बॉलीवुड का 'ही-मैन' कहा जाता था. उनके जाने से इंडस्ट्री में एक बड़ा खालीपन आ गया है. बॉबी का यह इमोशनल मोमेंट उनके पापा से गहरे लगाव को दिखाता हैय फैंस न्यू ईयर पर थिएटर में जाकर धर्मेंद्र को आखिरी बार बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं. यह फिल्म न सिर्फ एक्शन और इमोशंस से भरपूर है, बल्कि भारतीय जवानों के बलिदान को सलाम करती है.