menu-icon
India Daily

'मैं माफी मांगता हूं...' अपने फैंस से आखिर ऐसा क्यों बोले Bhool Bhulaiyaa 3 के 'छोटा पंडित'

नीस बज्मी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'भूल भुलैया-3' हाल ही में रिलीज हो गई है, जिसमें राजपाल यादव अहम भूमिका निभा रहे हैं. लेकिन इस बीच, राजपाल यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर अपने फैंस से माफी मांगी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
rajpal yadav
Courtesy: x

नीस बज्मी की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'भूल भुलैया-3' हाल ही में रिलीज हो गई है, जिसमें राजपाल यादव अहम भूमिका निभा रहे हैं. लेकिन इस बीच, राजपाल यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर अपने फैंस से माफी मांगी है.

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में राजपाल यादव ने कहा, 'मैं दिल से आप सबसे माफी मांगता हूं, मेरा मकसद दीपावली की खुशियों को कम करना नहीं बल्कि दीपावली हमारे लिए खुशियों और रोशनी का त्योहार है और ये सबके लिए खूबसूरत रहे यही हमारा असली त्योहार है. आप सबको ढेर सारी शुभकामनाएं और प्यार. चलिए मिलकर इस दीपावली को खास बनाते हैं.'

क्यों मांगी माफी?

राजपाल यादव ने यह माफी एक दो दिन पहले शेयर किए गए अपने वीडियो के कारण मांगी, जिसमें वह लोगों से सुरक्षित और शांति से दीपावाली मनाने की अपील कर रहे थे. हालांकि, इस वीडियो को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया, जिससे परेशान होकर उन्होंने वीडियो को अपने अकाउंट से हटा दिया और सभी से माफी मांगी. इस वीडियो में राजपाल यादव हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए नजर आए.

अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज फिल्म्स के भूषण कुमार और सिने 1 स्टूडियो द्वारा किया गया है. फिल्म में राजपाल यादव के साथ कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन, तृप्ति डिमरी और संजय मिश्रा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. राजपाल यादव एक बार फिर अपने लोकप्रिय किरदार 'छोटा पंडित' के रूप में दर्शकों के सामने आए हैं.

हाल ही में फिल्म का नया गाना 'हुकुस बुकुस' जारी हुआ, जिसमें 'रूह बाबा' बच्चा पार्टी के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. इस गाने को सोनू निगम ने गाया है, और संगीत तनिष्क बागची का है. 

'भूल भुलैया' की तीसरी सीरीज में माधुरी दीक्षित और विद्या बालन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं, जबकि कार्तिक आर्यन तृप्ति डिमरी के साथ रोमांस करते हुए दिखेंगे. इस प्रकार, 'भूल भुलैया' न केवल एक मनोरंजन का साधन है, बल्कि फिल्म के साथ जुड़े कलाकारों की संवेदनशीलता और दर्शकों के प्रति उनकी जिम्मेदारी भी दिखाई दे रही है.

सम्बंधित खबर