Budget 2026

बर्थडे पर नशे में धूत दिखे भोजपुरी स्टार पवन सिंह, पत्नी ज्योति सिंह ने शेयर किया वीडियो, हुआ वायरल

भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह आज अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इनके जन्मदिन पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह नशे में धूत नजर आ रहे हैं.

grab
Antima Pal

लखनऊ: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ने 5 जनवरी 2026 को अपना 40वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया. इस खास दिन पर सोशल मीडिया उनके पार्टी वीडियो और पत्नी ज्योति सिंह के इमोशनल विश से भरा पड़ा है. फैंस उन्हें लगातार बधाइयां दे रहे हैं और उनके नए गाने भी ट्रेंड कर रहे हैं. पवन सिंह का जन्म 5 जनवरी 1986 को बिहार के आरा में हुआ था. वे भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं.

बर्थडे पर नशे में धूत दिखे भोजपुरी स्टार पवन सिंह

'लॉलीपॉप लागेलु' जैसे गाने ने उन्हें घर-घर पहुंचाया. इसके अलावा 'क्रैक फाइटर', 'सत्या', 'पवन राजा' जैसी फिल्मों ने उन्हें सुपरस्टार बनाया. पवन गायक, एक्टर और राजनीति में भी एक्टिव हैं. साल 2024 में उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा था. जन्मदिन की रात पवन ने लखनऊ में दोस्तों और करीबियों के साथ पार्टी की. आधी रात को केक काटते और डांस करते उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.

वीडियो में पवन मस्ती करते नजर आए. कुछ क्लिप्स में वे काफी एनर्जेटिक दिखे, लेकिन लड़खड़ाते हुए भी लगे, जिससे कुछ यूजर्स ने कहा कि वे नशे में हैं. एक महिला उन्हें संभालते और केक खिलाते हुए दिखी, जिसे देखकर तीसरी शादी की अफवाहें भी उड़ने लगीं. हालांकि यह सिर्फ पार्टी का माहौल था और फैंस इसे एंजॉय कर रहे हैं. इस बीच पत्नी ज्योति सिंह ने भी सोशल मीडिया पर पवन की फोटो शेयर कर विश किया.

'भगवान आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी करें'

उन्होंने लिखा- "हैप्पी बर्थडे... भगवान आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी करें." यह पोस्ट देखकर फैंस भावुक हो गए. पवन और ज्योति की शादी 2018 में हुई थी, लेकिन पिछले कुछ सालों से उनके रिश्ते में तनाव की खबरें आती रही हैं. तलाक का केस भी चल रहा है. फिर भी ज्योति का यह विश दिखाता है कि उनके दिल में पवन के लिए अभी भी सम्मान है. जन्मदिन पर पवन के फैंस ने सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार कर दी.

कई स्टार्स ने किया विश

इंडस्ट्री से मनोज तिवारी, रवि किशन, निरहुआ जैसे स्टार्स ने भी विश किया. पवन का नया गाना भी रिलीज हुआ, जो लाखों व्यूज बटोर चुका है. एक स्पेशल बर्थडे सॉन्ग भी ट्रेंड कर रहा है. पवन सिंह की पर्सनल लाइफ अक्सर सुर्खियों में रहती है, लेकिन उनके टैलेंट और फैन फॉलोइंग का कोई मुकाबला नहीं.