menu-icon
India Daily

Bhojpuri Song: शर्त लगा लीजिए!, परिवार के साथ नहीं देख पाएंगे मोनालिसा और पवन सिंह का ये गाना

Bhojpuri Song: इस गाने 'पाला सटाके' में पवन सिंह के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री की एक और सुपरस्टार है जिनका नाम मोनालिसा है. मोनालिसा भोजपुरी की हाई पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं.

India Daily Live
Bhojpuri Song: शर्त लगा लीजिए!, परिवार के साथ नहीं देख पाएंगे मोनालिसा और पवन सिंह का ये गाना

नई दिल्ली: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. एक्टर भोजपुरी के वो इक्का है जिनके कोई भी गाने हो वो सुपरहिट होने तय ही हैं. इनकी एक्टिंग के साथ-साथ इनकी आवाज का जादू भी लोगों के सिर पर चढ़कर बोलता है. वहीं इनका एक गाना है जो कि काफी चर्चा में है. इस गाने के बोल 'पाला सटाके' है जिसको फैंस ने काफी प्यार दिया है. इस बात का अंदाजा आप इस गाने का व्यूज यूट्यूब पर देखकर लगा सकते हैं.

इस गाने 'पाला सटाके' में पवन सिंह के साथ भोजपुरी इंडस्ट्री की एक और सुपरस्टार है जिनका नाम मोनालिसा है. मोनालिसा भोजपुरी की हाई पेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. अभिनेत्री अपनी एक्टिंग और डांस से लोगों को अपना दीवाना बना लेती हैं. मोनालिसा अपने गानों के साथ ही अपने स्टाइलिश अवतार के लिए भी खूब लाइमलाइट बटोरती हैं.

मोनालिसा का सुपरहिट गाना

मोनालिसा की एक अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग हैं. इनका एक गाना 'पाला सटाके' जो कि पुराना है लेकिन आज भी लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं. इस गाने में पवन सिंह और मोनालिसा की केमिस्ट्री लोगों को पसंद आ रही है. इस गाने को अब तक 22 मिलियन लोग देख चुके हैं.

इस धमाकेदार गाने को पवन सिंह ने गाया है. वहीं इसके बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं और संगीत छोटे बाबा ने दिया है. पवन सिंह-मोनालिसा का यह गाना भोजपुरी फिल्म 'सरकार राज' का है. फिल्म में पवन-मोनालिसा के अलावा कई अन्य सुपरस्टार है. इस फिल्म में काजल राघवानी, रानी चटर्जी, अक्षरा सिंह भी हैं. गाने में मोनालिसा और पवन सिंह की हॉट केमेस्ट्री लोगों का दिल जीत रही है.