menu-icon
India Daily

बीटीएस ने किया वर्ल्ड टूर का ऐलान, क्या भारत का इंतजार होगा खत्म? यहां देखें शहरों की पूरी लिस्ट

दुनिया के सबसे लोकप्रिय के-पॉप बैंड BTS के प्रशंसकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. बैंड के सभी सदस्यों RM, जिन, सुगा, जे-होप, जिमिन, वी (तहेयंग) और जुंगकुक ने अपने आगामी ग्लोबल टूर की तारीखों और शहरों की आधिकारिक घोषणा कर दी.

Ashutosh Rai
Edited By: Ashutosh Rai
बीटीएस ने किया वर्ल्ड टूर का ऐलान, क्या भारत का इंतजार होगा खत्म? यहां देखें शहरों की पूरी लिस्ट
Courtesy: X

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे लोकप्रिय के-पॉप बैंड BTS के प्रशंसकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. बैंड के सभी सदस्यों RM, जिन, सुगा, जे-होप, जिमिन, वी (तहेयंग) और जुंगकुक ने अपने आगामी ग्लोबल टूर की तारीखों और शहरों की आधिकारिक घोषणा कर दी है. मंगलवार शाम को Weverse के जरिए साझा की गई इस जानकारी ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है.

कोरिया से होगा आगाज़

बीटीएस का यह बहुप्रतीक्षित वर्ल्ड टूर 9, 11 और 12 अप्रैल को दक्षिण कोरिया के गोयांग शहर में तीन धमाकेदार कॉन्सर्ट्स के साथ शुरू होगा. बैंड के मिलिट्री सर्विस से लौटने के बाद यह उनका पहला इतना बड़ा सामूहिक दौरा होगा, जो 2026 से लेकर 2027 तक चलने की उम्मीद है.

क्या लिस्ट में है भारत?

भारतीय 'आर्मी' (BTS फैंस) लंबे समय से उम्मीद लगाए बैठी थी कि इस बार सात सदस्यीय यह बैंड भारत का रुख करेगा. ताजा घोषणा ने प्रशंसकों को थोड़ा निराश किया है. जारी की गई शुरुआती लिस्ट में किसी भी भारतीय शहर (जैसे दिल्ली या मुंबई) का नाम शामिल नहीं है.

2027 तक चलेगा टूर

चूंकि यह टूर 2027 तक चलेगा और आने वाले समय में और अधिक तारीखों और चरणों (Phases) की घोषणा होनी बाकी है, इसलिए फैंस को उम्मीद है कि 'इंडिया लेग' को बाद में जोड़ा जा सकता है.

सोशल मीडिया पर छाई मायूसी और उम्मीद

टूर की घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर #BTSinIndia ट्रेंड कर रहा है. भारतीय फैंस लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपनी मांग रख रहे हैं. कुछ फैंस का मानना है कि कोल्डप्ले और करण औजला जैसे बड़े कलाकारों के इंडिया टूर की सफलता को देखते हुए बीटीएस के मेकर्स भारत को नज़रअंदाज़ नहीं करेंगे.

2026-27 का सबसे बड़ा इवेंट

विशेषज्ञों का मानना है कि यह वर्ल्ड टूर संगीत इतिहास के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले दौरों में से एक हो सकता है. जैसे-जैसे अन्य महाद्वीपों (अमेरिका, यूरोप, एशिया) की तारीखें सामने आएंगी, यह साफ हो जाएगा कि 'पर्पल हर्ट्स' का यह सैलाब भारत की सड़कों तक कब पहुंचेगा.