नई दिल्ली: भारतीय रेलवे आम यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लगातार नई योजनाएं और सेवाएं शुरू कर रहा है. इसी कड़ी में रेलवे जल्द ही 9 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत करने जा रहा है. इस बात की जानकारी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी है.
उन्होंने बताया कि ये ट्रेनें देश के अलग-अलग हिस्सों को जोड़ेंगी. इन नई ट्रेनों के शुरू होने से पश्चिम बंगाल, असम, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र और तमिलनाडु के करोड़ों यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा.
9 New Amrit Bharat Express trains to be flagged off soon!
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) January 13, 2026
Routes 🧵👇 pic.twitter.com/bjq9HoZOI5
रेल मंत्री के अनुसार, जिन 9 रूटों पर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जाएंगी, उनमें गुवाहाटी (कामाख्या) से रोहतक, डिब्रूगढ़ से लखनऊ (गोमती नगर), न्यू जलपाईगुड़ी से नागरकोइल, न्यू जलपाईगुड़ी से तिरुचिरापल्ली, अलीपुरद्वार से एसएमवीटी बेंगलुरु, अलीपुरद्वार से मुंबई (पनवेल), कोलकाता (सांतरागाछी) से ताम्बरम, कोलकाता (हावड़ा) से आनंद विहार टर्मिनल और कोलकाता (सियालदह) से बनारस शामिल हैं. ये रूट देश के पूर्वी, उत्तर-पूर्वी, दक्षिणी और पश्चिमी हिस्सों को आपस में जोड़ेंगे.
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को खास तौर पर नॉन-एसी स्लीपर श्रेणी के यात्रियों के लिए तैयार किया गया है. इन ट्रेनों का किराया आम लोगों की जेब को ध्यान में रखकर तय किया गया है. लगभग 1000 किलोमीटर की यात्रा के लिए इन ट्रेनों में करीब 500 रुपये का किराया रखा गया है. छोटी और मध्यम दूरी के सफर के लिए किराया इससे भी कम होगा. इस वजह से यह ट्रेनें उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगी, जो रोजमर्रा के खर्चों के बीच महंगी यात्रा नहीं कर पाते.
रेलवे का कहना है कि अमृत भारत एक्सप्रेस का मकसद उन इलाकों को जोड़ना है, जो अब तक भौगोलिक दूरी या सीमित संसाधनों के कारण मुख्यधारा से कटे हुए थे. दिसंबर 2023 में पहली बार इस सेवा की शुरुआत के बाद से देश में अब तक 30 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाई जा रही हैं. अब 9 नई ट्रेनों के जुड़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 39 हो जाएगी.
ये ट्रेनें खासकर प्रवासी मजदूरों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगी. असम, बिहार और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों से बड़ी संख्या में लोग रोजगार, शिक्षा और अन्य जरूरतों के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में जाते हैं. त्योहारों और छुट्टियों के मौसम में इन यात्रियों को किफायती और भरोसेमंद ट्रेन सेवा मिलना बड़ी राहत देगा. रेलवे को उम्मीद है कि अमृत भारत एक्सप्रेस न सिर्फ सफर को आसान बनाएगी, बल्कि देश के अलग-अलग हिस्सों के बीच संपर्क को भी मजबूत करेगी.