menu-icon
India Daily

यामी गौतम की 'हक' देखकर इमोशनल हुईं सामंथा रुथ प्रभु, एक्ट्रेस की एक्टिंग को दिया ये टैग

'हक' इन दिनों काफी चर्चा में है. सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब नेटफ्लिक्स पर आने के बाद भी फिल्म को दर्शकों और सेलेब्स का भरपूर प्यार मिल रहा है. यह फिल्म शाह बानो केस पर आधारित है, जिसमें यामी ने शाजिया बानो का रोल निभाया है.

antima
Edited By: Antima Pal
यामी गौतम की 'हक' देखकर इमोशनल हुईं सामंथा रुथ प्रभु, एक्ट्रेस की एक्टिंग को दिया ये टैग
Courtesy: x

मुंबई: यामी गौतम की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म 'हक' इन दिनों काफी चर्चा में है. सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब नेटफ्लिक्स पर आने के बाद भी फिल्म को दर्शकों और सेलेब्स का भरपूर प्यार मिल रहा है. यह फिल्म शाह बानो केस पर आधारित है, जिसमें यामी ने शाजिया बानो का रोल निभाया है. इमरान हाशमी उनके पति के किरदार में हैं, जबकि शीबा चड्ढा ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. 

यामी गौतम की 'हक' देखकर इमोशनल हुईं सामंथा रुथ प्रभु

निर्देशक सुपर्ण वर्मा की यह फिल्म संवेदनशील मुद्दों को बिना किसी पक्षपात के उठाती है. फिल्म को पहले करण जौहर और आलिया भट्ट ने खूब सराहा था. करण ने यामी की परफॉर्मेंस को 'मास्टरक्लास' बताया और कहा कि कई सालों में किसी एक्टिंग ने उन्हें इतना इमोशनल नहीं किया. आलिया ने यामी को 'क्वीन' कहा और उनकी एक्टिंग को गोल्ड जैसा बताया. अब इस लिस्ट में साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का नाम भी जुड़ गया है.

Yami Gautam Film Haq
Yami Gautam Film Haq instagram story

सामंथा ने फिल्म देखते ही इंस्टाग्राम स्टोरी पर भावुक पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा- 'फिल्म खत्म होते ही मुझे ये लिखना पड़ा, क्योंकि मैं डर रही थी कि जो एहसास मुझे हुआ, वो कहीं खो न जाए. ऐसी कहानियां बहुत कम होती हैं. इतनी गहरी, इतनी मानवीय, इतनी लेयर्ड. बिना किसी जजमेंट या बायस के और जब ऐसी कहानी को किसी ऐसे एक्टर से जिंदा किया जाए, तो वो और भी दुर्लभ हो जाती है.

एक्ट्रेस ने कहा- 'आपकी परफॉर्मेंस ने मुझे ऐसे तरीके से छुआ है कि शब्दों में बयान नहीं कर सकती. मैंने एक साथ सब कुछ महसूस किया- प्यार, गुस्सा, ताकत, कमजोरी, उम्मीद.' सामंथा ने लेखक रेशु नाथ की स्क्रिप्ट की भी तारीफ की और कहा कि यह सिनेमा की असली ताकत है. उन्होंने निर्देशक सुपर्ण वर्मा को भी बधाई दी कि उन्होंने कहानी को इतनी खूबसूरती से पेश किया. 

सामंथा ने लिखा कि यामी ने शाजिया बानो को सिर्फ निभाया नहीं, बल्कि पूरी तरह जिया है. उनकी साइलेंस, उनकी नजरें, उनका आखिरी मोनोलॉग- सब कुछ कमाल का था. यामी गौतम ने सामंथा की स्टोरी को रीपोस्ट करते हुए लिखा- 'माय डियरेस्ट सैम, थैंक यू सो मच.' यह पोस्ट देखकर फैंस काफी खुश हैं. फिल्म की कहानी महिला अधिकारों, न्याय और समाज की सच्चाई पर है, जो आज भी रिलेवेंट है. यामी की लगातार ऐसी पावरफुल फिल्में चुनने की वजह से वे इंडस्ट्री में मजबूत जगह बना रही हैं.

'आर्टिकल 370' के बाद 'हक' ने भी उनकी एक्टिंग को नई ऊंचाई दी है. फिल्म ओटीटी पर ट्रेंडिंग है और दर्शक इसे देखकर इमोशनल हो रहे हैं. कई लोगों ने लिखा कि यह फिल्म देखकर आंसू आ जाते हैं. सामंथा जैसी बड़ी एक्ट्रेस की तारीफ से यामी के फैंस और एक्साइटेड हैं.