menu-icon
India Daily

सुप्रीम कोर्ट 19 जनवरी को सुनेगा 'जन नायगन' प्रोड्यूसर की याचिका, मद्रास हाई कोर्ट के स्टे के खिलाफ

कोर्ट ने कहा कि सिंगल जज ने CBFC को अपना जवाब दाखिल करने का पर्याप्त समय नहीं दिया. इससे फिल्म की रिलीज फिर से अनिश्चित हो गई. CBFC का कहना है कि फिल्म में कुछ संवेदनशील मुद्दे हैं, इसलिए रिव्यू जरूरी है. इस स्टे के खिलाफ KVN प्रोडक्शंस ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की है.

antima
Edited By: Antima Pal
सुप्रीम कोर्ट 19 जनवरी को सुनेगा 'जन नायगन' प्रोड्यूसर की याचिका, मद्रास हाई कोर्ट के स्टे के खिलाफ
Courtesy: x

मुंबई: थलापति विजय की फिल्म जन नायगन इन दिनों सेंसर सर्टिफिकेट को लेकर बड़े कानूनी विवाद में फंसी हुई है. यह फिल्म विजय की आखिरी फिल्म मानी जा रही है, क्योंकि वे अब पूरी तरह से राजनीति में सक्रिय हो चुके हैं. उनकी पार्टी तमिलगा वेट्री कझगम की शुरुआत के बाद यह उनकी आखिरी बड़ी स्क्रीन पर उपस्थिति होगी. लेकिन सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन की तरफ से सर्टिफिकेट में देरी और कोर्ट केस ने फिल्म की रिलीज को रोक दिया है.

सुप्रीम कोर्ट 19 जनवरी को सुनेगा 'जन नायगन' प्रोड्यूसर की याचिका

फिल्म को मूल रूप से 9 जनवरी 2026 को पोंगल के मौके पर रिलीज करने की योजना थी. लेकिन CBFC ने फिल्म को रिव्यू कमिटी के पास भेज दिया, जिसके खिलाफ प्रोडक्शन हाउस KVN प्रोडक्शंस ने मद्रास हाई कोर्ट में याचिका दायर की. 9 जनवरी को सिंगल जज बेंच ने CBFC को तुरंत U/A 16+ सर्टिफिकेट जारी करने का आदेश दिया. प्रोड्यूसर खुश हो गए और रिलीज की उम्मीद जगी. लेकिन उसी दिन कुछ घंटों बाद ही हाई कोर्ट की डिवीजन बेंच (चीफ जस्टिस एम.एम. श्रीवास्तव और जस्टिस जी. अरुल मुरुगन) ने इस आदेश पर इंटरिम स्टे लगा दिया. 

कोर्ट ने कहा कि सिंगल जज ने CBFC को अपना जवाब दाखिल करने का पर्याप्त समय नहीं दिया. इससे फिल्म की रिलीज फिर से अनिश्चित हो गई. CBFC का कहना है कि फिल्म में कुछ संवेदनशील मुद्दे हैं, इसलिए रिव्यू जरूरी है. इस स्टे के खिलाफ KVN प्रोडक्शंस ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की है. सुप्रीम कोर्ट की कॉज लिस्ट के अनुसार यह मामला 19 जनवरी 2026 को सुनवाई के लिए आने वाला है. अभी बेंच का फैसला नहीं हुआ है, लेकिन प्रोड्यूसर जल्द से जल्द सर्टिफिकेट चाहते हैं. 

उन्होंने बताया कि फिल्म पर करीब 500 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है और वे विजय को उनके 30 साल के करियर का सही विदाई देना चाहते हैं. फिल्म एच. विनोथ द्वारा निर्देशित है और इसमें पूजा हेगड़े, ममिता बाइजू जैसे कलाकार हैं. यह एक पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर है, जिसमें सामाजिक मुद्दों पर फोकस है. ट्रेलर रिलीज होने पर इसे काफी पसंद किया गया था. लेकिन अब रिलीज डेट अनिश्चित है. 

कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि केरल में 14 जनवरी को रिलीज की कोशिश की गई थी, लेकिन कानूनी अड़चन के कारण नहीं हो पाई.यह मामला तमिल सिनेमा और राजनीति दोनों में चर्चा का विषय बना हुआ है. कई नेता और सेलिब्रिटी CBFC पर सवाल उठा रहे हैं. विजय ने अभी तक इस पर कोई पब्लिक कमेंट नहीं किया है. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट जल्द फैसला देगा और उनकी पसंदीदा फिल्म थिएटर्स में आएगी. फिलहाल 19 जनवरी का इंतजार है. अगर सुप्रीम कोर्ट स्टे हटाती है तो फिल्म जल्द रिलीज हो सकती है, वरना देरी और लंबी हो सकती है.