Bharti Singh: 'पंजाबी-गुजराती कपल्स को कभी नहीं करने चाहिए बच्चे', कॉमेडियन भारती सिंह ने दिया अजीबोगरीब तर्क

Bharti Singh: कॉमेडियन भारती सिंह अपने मजेदार अंदाज के लिए हमेशा चर्चा में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक पॉडकास्ट में अपने बेटे गोला को लेकर ऐसा बयान दे दिया, जो सोशल मीडिया पर धड़ाधड़ वायरल हो रहा है. भारती ने मजाक में कहा कि पंजाबी और गुजराती का कॉम्बिनेशन 'घी और ढोकले' जैसा है और ऐसे बच्चों के साथ पैरेंटिंग करना बेहद मुश्किल हो सकता है.

Social Media
Babli Rautela

Bharti Singh: भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया टेलीविजन की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से हैं. दोनों अक्सर अपने चुटीले अंदाज और पारिवारिक पलों को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं. हाल ही में एक पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान भारती ने अपने बेटे लक्ष्य उर्फ गोला को लेकर एक मजेदार बयान दिया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

राज शमनी के पॉडकास्ट में शामिल हुईं भारती ने हंसी-मजाक में कहा, 'नहीं करनी चाहिए क्योंकि उनका बच्चा बड़ा खराब निकलता है. हमारे बच्चे को देखो... उसने हमारे तीन फोन पानी की बाल्टी में गिरा दिए, उसने मग, तौलिए और यहां तक कि हर्ष के अंडरवियर भी हमारे पड़ोसी के घर में फेंक दिए.' भारती ने आगे हंसते हुए कहा कि उन्हें अक्सर लगता है कि पंजाबी और गुजराती का कॉम्बिनेशन थोड़ा अजीब है, 'घी और ढोकले का मेल जैसा.'

गोला बना सोशल मीडिया स्टार

भारती ने साफ किया कि यह टिप्पणी उन्होंने मजाक में कही है, लेकिन उन्होंने जो शरारतें गिनाईं, उससे साफ है कि उनका बेटा गोला सबको हंसाने में माहिर है. उन्होंने कहा, 'मुझे हैरानी है कि क्या सभी पंजाबी और गुजराती जोड़ों के बच्चे इतने शरारती होते हैं, या सिर्फ हमारा ही ऐसा है.' गौरतलब है कि भारती अपने व्लॉग्स और सोशल मीडिया वीडियो में अक्सर बेटे के साथ मजेदार पल साझा करती हैं. यही वजह है कि गोला पहले से ही फैंस का फेवरेट बन चुका है. 

शादी और पैरेंटहुड का सफर

भारती और हर्ष ने दिसंबर 2017 में गोवा में एक भव्य शादी की थी. अप्रैल 2022 में इस कपल ने अपने पहले बेटे का स्वागत किया, जिसका नाम लक्ष्य रखा गया, और प्यार से सब उसे गोला कहते हैं. भारती बी टाउन की दूसरी एक्ट्रेस के विपरीत बेटे को छिपाने के बजाय अक्सर पब्लिक में लेकर आती हैं. उनकी ये साफगोई और पारिवारिक अंदाज ही उन्हें फैंस के बीच और खास बनाता है.