menu-icon
India Daily

माधुरी दीक्षित की 'भोली सी सूरत' के पीछे छिपी है सीरियल किलर या कोई नई कहानी! 'मिसेज देशपांडे' का टीजर देख फैंस हैरान

'मिसेज देशपांडे' माधुरी दीक्षित हर किसी को हौरान करने वाली हैं. हाल ही में इस थ्रिलर का टीजर सामने आ गया है और हर कोई धक-धक गर्ल को इस रोल में देखकर शॉक्ड है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Mrs Deshpande teaser
Courtesy: x

बॉलीवुड की 'धक-धक गर्ल' माधुरी दीक्षित अब एक ऐसे रोल में नजर आने वाली हैं, जिसे देखकर फैंस हैरान रह जाएंगे. उनकी नई थ्रिलर सीरीज 'मिसेज देशपांडे' का टीजर रिलीज हो गया है, जो 19 दिसंबर 2025 को जियो हॉटस्टार पर प्रीमियर होगी. यह सीरीज फ्रेंच थ्रिलर 'ला मांट' का हिंदी अडैप्टेशन है और इसमें माधुरी एक सीक्रेट सीरियल किलर का किरदार निभा रही हैं. 

टीजर में उनका डी-ग्लैम लुक इतना इंटेंस है कि लगता है जैसे कोई आम सी दिखने वाली औरत के पीछे छिपा है खतरनाक राज. टीजर की शुरुआत एक सिंपल किचन सीन से होती है. माधुरी ब्लू कलर का सूट पहने, बिना मेकअप के सब्जियां काट रही हैं. बैकग्राउंड में रेडियो न्यूज चल रही है- 'शहर में सीरियल किलर फिर से सक्रिय हो गया है...' तभी माधुरी मुस्कुराते हुए 'भोली सी सूरत' गाना हंसने लगती हैं, जो 'दिल तो पागल है' फिल्म का आइकॉनिक ट्रैक है. 

यह कंट्रास्ट इतना डिस्टर्बिंग है कि रोंगटे खड़े हो जाते हैं. फिर वो कैमरे की तरफ देखकर एक अजीब सी स्माइल देती हैं और सीन खत्म. कैप्शन है- 'एक ऐसा ट्विस्ट जो आप कभी सोच नहीं पाएंगे.' सिर्फ 30 सेकंड का यह टीजर सस्पेंस से भरपूर है, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देता है- क्या यह मुस्कान किलर स्माइल है?

'अब तक के सबसे कॉम्प्लेक्स रोल्स में से एक'

माधुरी ने टीजर शेयर करते हुए कहा- 'मिसेज देशपांडे' मेरे अब तक के सबसे कॉम्प्लेक्स रोल्स में से एक है. यह रॉ और अनफिल्टर्ड है. ग्लैमर छोड़कर मैंने कुछ नया ट्राई किया है. आपको लगेगा कि आप उन्हें जानते हैं, लेकिन अचानक सब बदल जाएगा.'

मिलियन वॉट स्माइल के पीछे छिपा राज

डायरेक्टर नागेश कुकूनूर ने बताया- 'स्क्रिप्ट लिखते वक्त सिर्फ माधुरी ही इस रोल के लिए परफेक्ट लगीं. उनका डी-ग्लैम लुक तो बस शुरुआत है. वह मिलियन वॉट स्माइल के पीछे जो राज छिपा है, वो ऑडियंस को कनफ्यूज कर देगा. यह जर्नी मेरे लिए मजेदार रही.' 

OTT पर मचेगा नया धमाल

सीरीज अप्लॉज एंटरटेनमेंट और कुकूनूर मूवीज के बैनर तले बनी है. माधुरी के अलावा सिद्धार्थ चंदेकर और प्रियांशु चटर्जी अहम रोल्स में हैं. यह कहानी एक ऐसी औरत की है जो बाहर से आम लगती है, लेकिन उसके साइलेंस में छिपे हैं डार्क सीक्रेट्स. क्राइम, टेंशन और स्लो-बिल्डिंग ड्रेड का यह कॉकटेल OTT पर नया धमाल मचाने वाला है. माधुरी की आखिरी OTT 'द फेम गेम' थी, लेकिन यह रोल उनके कलेक्शन में सबसे अलग होगा. सोशल मीडिया पर टीजर वायरल हो गया है. अगर आप थ्रिलर लवर्स हैं, तो 19 दिसंबर का इंतजार शुरू हो गया.