menu-icon
India Daily

Protest Against Kingdom: विवादों में क्यों आई विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम', बैन करने के लिए सड़कों पर उतरे तमिलनाडु के लोग

विजय देवरकोंडा की नई फिल्म 'किंगडम' रिलीज के साथ ही विवादों में घिर गई है. तमिलनाडु में कुछ संगठनों और कार्यकर्ताओं ने फिल्म पर श्रीलंकाई तमिल समुदाय को गलत तरीके से दिखाने का आरोप लगाया है. इसके अलावा फिल्म के खलनायक का नाम तमिलों के आराध्य भगवान मुरुगन के नाम पर रखे जाने को लेकर भी तीखी आपत्ति जताई गई है.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Protest Against Kingdom
Courtesy: social media

Protest Against Kingdom: साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की नई फिल्म 'किंगडम' रिलीज के साथ ही विवादों में घिर गई है. तमिलनाडु में कुछ संगठनों और कार्यकर्ताओं ने फिल्म पर श्रीलंकाई तमिल समुदाय को गलत तरीके से दिखाने का आरोप लगाया है. इसके अलावा फिल्म के खलनायक का नाम तमिलों के आराध्य भगवान मुरुगन के नाम पर रखे जाने को लेकर भी तीखी आपत्ति जताई गई है. गुस्साए लोगों ने सड़कों पर उतरकर फिल्म के पोस्टर फाड़े और इसके बैन की मांग की.

विवादों में फंसी विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम'

तमिलनाडु के कई शहरों में कार्यकर्ताओं ने 'किंगडम' के खिलाफ प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि फिल्म में श्रीलंकाई तमिलों को गलत तरीके से दिखाया गया है, जिससे समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं. प्रदर्शनकारियों ने सिनेमाघरों के बाहर नारेबाजी की और फिल्म के पोस्टर और बैनर तोड़ दिए. सोशल मीडिया पर भी इस विवाद ने तूल पकड़ लिया है, जहां कुछ यूजर्स फिल्म का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं.

विवाद की एक और वजह फिल्म में खलनायक के किरदार का नाम है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भगवान मुरुगन के नाम का इस्तेमाल नकारात्मक किरदार के लिए करना धार्मिक भावनाओं का अपमान है. उन्होंने मांग की है कि फिल्म से इस किरदार का नाम हटाया जाए और श्रीलंकाई तमिलों के चित्रण को ठीक किया जाए.

विजय देवरकोंडा और फिल्म की टीम की ओर से अभी तक इस विवाद पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. हालांकि सूत्रों के मुताबिक फिल्म के निर्माता इस मुद्दे को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. 'किंगडम' एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जिसमें विजय ने एक दमदार किरदार निभाया है. फिल्म को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन यह विवाद इसके बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस को खराब कर सकता है. अब देखना यह है कि 'किंगडम' का यह विवाद कैसे सुलझता है और क्या फिल्म की रिलीज पर इसका असर पड़ेगा.