Ban on Diljit Dosanjh: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ 'सरदार जी 3' में काम करने को लेकर उठे विवाद ने दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'बॉर्डर 2' में भूमिका को खतरे में डाल दिया था. लेकिन, निर्माता भूषण कुमार की दखलंदाजी के बाद अब एक्टर पर लगा बैन हटा दिया गया है और दिलजीत अब 'बॉर्डर 2' में काम कर सकेंगे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म निर्माताओं के संगठन 'फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज' (FWICE) ने दिलजीत के आगामी प्रोजेक्ट 'बॉर्डर 2' पर से बैन हटा लिया है. FWICE के अध्यक्ष BN तिवारी ने बताया कि भूषण कुमार के व्यक्तिगत हस्तक्षेप के बाद यह फैसला लिया गया.