menu-icon
India Daily

वाराणसी में आज से शुरू हो रहा खेल का 'महाकुंभ', पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन; जानें क्या है तैयारी?

काशी नगरी में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने वाले खेल के महा मेला का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करने वाले हैं.

shanu
Edited By: Shanu Sharma
वाराणसी में आज से शुरू हो रहा खेल का 'महाकुंभ', पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन; जानें क्या है तैयारी?
Courtesy: X (@narendramodi)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आज खेल का सबसे बड़ा मेला शुरू होने जा रहा है. डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आज से 72वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला एवं पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू होगी. बाबा विश्वनाथ की नगरी में इतिहास के सबसे बड़े खेल मेला का आयोजन किया गया है. जिसका उद्घाटन खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. हालांकि पीएम मोदी इस कार्यक्रम का उद्घाटन वर्चुअल रूप से करेंगे. 

खेल मेला के शुभारंभ समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचने वाले हैं. इसके लिए सीएम योगी एक दिन पहले ही काशी पहुंच चुके हैं. इस कार्यक्रम को महा मेला इसलिए कह रहे हैं क्यों कि इस प्रतियोगिता में कुल 58 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं. जिसमें 28 महिला और 30 पुरुषों की टीमें शामिल हैं. 

क्या है खेल का शेड्यूल?

पीएम मोदी इस कार्यक्रम में दोपहर 12 बजे अपना संबोधन देंगे. इसके बाद कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाएगा और फिर आज से ही मैच शुरू कर दिए जाएंगे. 4 जनवरी से शुरू हुआ यह खेल कार्यक्रम 11 जनवरी तक चलने वाला है. जिसमें 4 जनवरी से 7 जनवरी तक लीग मैच होगी और फिर 8 जनवरी को प्री-क्वार्टर फाइनल खेले जाएंगे. इसके बाद 9 जनवरी को क्वार्टर फाइनल औ 10 जनवरी को सेमीफाइनल मैच रखा गया हैय. इसके बाद अंतिम दिन यानी 11 जनवरी को फाइनल मुकाबले के साथ समापन समारोह भी किया जाएगा. इस दौरान 120 से भी ज्यादा मैच खेले जाने की तैयारी है. 

समारोह में शामिल होंगे कई लोग 

काशी में इस खास खेल महोत्सव का आयोजन भी खास स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में किया गया है. खेल के बारे में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष महापौर अशोक तिवारी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी हिस्सा लेने वाले हैं. उन्होंने बताया कि इस दौरान र्जुन अवार्डी खिलाड़ी भी हिस्सा लेगें. उन्होंने वॉलीबॉल के बारे में बात करते हुए कहा कि इस खेल में अंक काफी तेजी से गिरते हैं, जिसकी वजह से दर्शकों में उत्साह बना रहता है. पूरे खेल के दौरान देखने वाले लोगों को मनोरंजन की अनुभूति होती है. उन्होंने बताया कि 8 जनवरी यानी प्री-क्वार्टर फाइनल के दिन उत्तर प्रदेश की राज्यपाल भी शामिल हो सकती हैं. वहीं समापन समारोह में यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया भी मौजूद रहने वाले हैं.