menu-icon
India Daily

गेती से हमला कर बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, फिर 18 घंटे शव के पास बैठा रहा शख्स, जानें पूरा मामला

धार जिले में छोटे भाई ने मामूली विवाद के बाद बड़े भाई की गेती से हमला कर हत्या कर दी. आरोपी 18 घंटे तक शव के पास रहा और फरार होने से पहले पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
गेती से हमला कर बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, फिर 18 घंटे शव के पास बैठा रहा शख्स, जानें पूरा मामला
Courtesy: grok

धार: मध्य प्रदेश के धार जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां पारिवारिक विवाद ने खूनी रूप ले लिया. सरदारपुर तहसील के एक गांव में छोटे भाई ने बड़े भाई की बेरहमी से हत्या कर दी. चौंकाने वाली बात यह रही कि वारदात के बाद आरोपी उसी घर में मृतक के शव के पास करीब 18 घंटे तक मौजूद रहा. घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है.

भाई-भाई के रिश्ते पर लगा खून का दाग

अमझेरा थाना क्षेत्र के ग्राम भाटीखोदरा में रहने वाले कैलाश उर्फ प्रहलाद अपने छोटे भाई थावरसिंह के साथ एक ही घर में रहते थे. दोनों के बीच पहले से घरेलू बातों को लेकर तनाव बताया जा रहा है. गांव वालों के अनुसार, आपसी विवाद लंबे समय से चला आ रहा था, जो अंततः एक खौफनाक घटना में बदल गया.

खाने को लेकर शुरू हुआ विवाद बना जानलेवा

31 दिसंबर की रात दोनों भाइयों के बीच भोजन को लेकर कहासुनी हुई. बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में थावरसिंह ने पास रखी गेती उठा ली. देर रात हुए इस झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया और परिवार के भीतर ही हत्या जैसी वारदात को जन्म दे दिया.

गेती से हमला, मौके पर ही मौत

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने गेती के हत्थे से बड़े भाई के सिर पर वार किया, फिर गले और चेहरे पर भी गंभीर चोटें पहुंचाईं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इन घावों की पुष्टि हुई है. अत्यधिक रक्तस्राव के कारण कैलाश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

18 घंटे तक शव के साथ रहा आरोपी

हत्या के बाद थावरसिंह पूरी रात और अगले दिन दोपहर तक उसी घर में मृत भाई के शव के पास बैठा रहा. नए साल की दोपहर वह गांव से भागने की कोशिश कर रहा था, तभी पुलिस को सूचना मिली. अमझेरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में ले लिया.

पुलिस जांच जारी, आरोपी गिरफ्तार

परिजन की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. एसडीओपी विश्वदीप सिंह परिहार के मार्गदर्शन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पारिवारिक विवाद इस हत्या की मुख्य वजह प्रतीत हो रहा है, हालांकि सभी पहलुओं से जांच जारी है.