Rajvir Jawanda Health: पंजाबी म्यूजिक की दुनिया में हड़बड़ी मचाने वाली खबर! मशहूर गायक राजवीर जवंदा शनिवार को हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में एक भयानक सड़क हादसे का शिकार हो गए. वे शिमला की ओर बाइक चला रहे थे, तभी बद्दी के पास कंट्रोल खो बैठे और जोरदार टक्कर हो गई. सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आईं, साथ ही कार्डियक अरेस्ट भी हुआ. पहले लोकल सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ते ही मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया. वेंटिलेटर पर हैं, लेकिन लेटेस्ट अपडेट में ऑक्सीजन सपोर्ट कम हुआ है और पल्स स्टेबल बताई जा रही है.
पूरे पंजाब में सदमा! राजवीर के फैंस, सेलेब्स और पॉलिटिशियन सब दुआएं मांग रहे हैं. पंजाब सीएम भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा, 'राजवीर के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.' सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'भाई राजवीर के लिए प्रार्थना करो, वाहेगुरु महाराज करे.' कुलविंदर बिल्ला और कंवर ग्रेवाल जैसे सिंगर्स हॉस्पिटल पहुंचे. शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल ने भी पंजाबी में मैसेज शेयर किया, 'गुरु साहिब से जल्द रिकवरी की दुआ.' अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने भी प्रार्थना की. सोशल मीडिया पर #PrayForRajvir ट्रेंड कर रहा है.
कौन हैं राजवीर जवंदा?
राजवीर जवंदा पंजाब के जगरोन (लुधियाना) के गांव पोना में 12 अगस्त 1990 को पैदा हुए। 35 साल के हो चुके हैं. जाट सिख फैमिली से ताल्लुक, जहां पिता करम सिंह जावांडा पंजाब पुलिस में थे. मां परमजीत कौर ने घर संभाला. एक छोटी बहन हैं. बचपन से लोक संगीत का शौक, गुरु लल्ली खान से सीखा. कॉलेज में टुंबी बजाकर मेडल जीते. पंजाब यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हुए, पॉलीस एग्जाम भी पास किया और एक साल ट्रेनिंग ली, लेकिन म्यूजिक की धुन ने खींच लिया.
करियर की शुरुआत लोक गीतों से, लेकिन 2010 के दशक में पॉपुलर हुए. पहला सुपरहिट 'काली जवान दी'. फिर 'मेरा दिल', 'सरदारी', 'जोर', 'रब कर के', 'कंगनी', 'मुकाबला', 'सर्नेम' और 'कमला' जैसे ट्रैक्स ने धूम मचा दी. यूट्यूब पर करोड़ों व्यूज ला दिए. स्टेज पर एनर्जेटिक परफॉर्मेंस के लिए फेमस है. 2018 में एक्टिंग में डेब्यू 'सुबेदार जोगिंदर सिंह' से, जहां सिपाही बहादुर सिंह का रोल किया. फिर 'जिंद जां', 'मिंदो तसीलदारनी' और 'काका जी' जैसी फिल्मों में नजर आए.