menu-icon
India Daily

कपिल शर्मा के शो से अर्चना पूरन सिंह की होने वाली है छुट्टी, जानें वजह

कपिल शर्मा के शो के बारे में बात करें तो यह नेटफ्लिक्स पर आ रहा है जिसको व्यूवर्स काफी पसंद कर रहे हैं. शो में कपिल शर्मा होस्ट और अर्चना पूरन सिंह जज के रूप में हंसने के लिए शो में है. अब इस बीच अर्चना पूरन सिंह ने खुद ये बताया कि वो शो के अगले सीजन में रहेंगी या नहीं. उन्होंने कहा अगले सीजन में मेरी कुर्सी खतरे में हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
archana puran
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: कपिल शर्मा के शो के बारे में बात करें तो इसको फैंस काफी पसंद करते हैं. शो में हर हफ्ते मेहमान आते हैं जिनके साथ कपिल और उनकी टीम मस्ती-मजाक करती है. अब इस बीच शो में रैपर करण औजला, बादशाह और डिवाइन मेहमान के रूप में आने वाले हैं. इस बार का एपिसोड काफी एंटरटेनिंग होने वाला है. इससे पहले शो में सानिया मिर्जा, मैरी कॉम और सानिया नेहवाल आए थे जिन्होंने काफी मस्ती की थी.

शो के बारे में बात करें तो कपिल शर्मा शो को होस्ट करते हैं और वहीं अर्चना पूरन सिंह गद्दी पर बैठकर हंसती हैं. अर्चना पूरन सिंह ने अगले सीजन में वापसी को लेकर रिएक्ट किया है. शो के एपिसोड के दौरान एक सेगमेंट में कपिल करण की चुटकी लेते हैं और पूछते हैं कि म्यूजिक वीडियो में आपके साथ असली टाइगर था तो आपको डर नहीं लगा. इसको सुनते ही करण कहते हैं कि मैं भागने के लिए तैयार था.

अर्चना ने कही ये बात

उनकी इस बात को सुन कर कपिल कहते हैं-  'आपको लगता है कि आप उससे आगे भाग सकते थे.' कपिल की ये बात सुनकर सब हंसने लगते हैं. वहीं राजीव ठाकुर आते हैं और वो कुछ मजाक करते हैं जिस पर अर्चना हंसते हुए कहती हैं कि बहुत अच्छे. ये सुनते ही कपिल कहते हैं कि इतना अच्छा है तो इनके शो में आप क्यों नहीं चली जाती. 

अर्चना कहती हैं कि मिर्ची लगी. अभी मेरे अगले सीजन में लीड रोल है और अब मेरी कुर्सी खतरे में है, इसके बाद कपिल कहते हैं कि आप सिर्फ उनके जोक पर हंसे और उनके चुटकुलों की तारीफ करें. हालांकि, ये सब मजाक में चल रहा था. आपको बता दें कि शो हर रविवार को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होता है.