आखिर क्यों सोनाली बेंद्रे को जान से मारना चाहती थीं सरोज खान!
Priya Singh
2024/06/16 08:53:44 IST
सोनाली बेंद्रे
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.
Credit: Social Mediaकिस्सा शेयर किया
अभी हाल ही में एक्ट्रेस ने एक किस्सा शेयर किया जो कि कोरियोग्राफर सरोज खान से जुड़ा हुआ है.
Credit: Social Mediaडांस की ट्रेनिंग नहीं ली
एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह फिल्मों में आई थी कि उस वक्त उन्होंने न ही डांस की ट्रेनिंग ली थी और न ही थिएटर किया था.
Credit: Social Mediaनॉन डांसर
इसलिए सोनाली को उस वक्त सही से डांस भी करना नहीं आता था.
Credit: Social Mediaहम्मा-हम्मा सॉन्ग
अब एक्ट्रेस ने इसको लेकर एक किस्सा शेयर किया था जो कि हम्मा-हम्मा सॉन्ग के शूटिंग दौरान की है.
Credit: Social Mediaनाराज थी सरोज खान
अदाकारा ने बताया कि उस वक्त सरोज खान उनसे बिल्कुल भी खुश नहीं थीं.
Credit: Social Media जान से मार देंगी
सोनाली ने बताया कि ऐसा लग रहा था कि कोरियोग्रॉफर सरोज खान सोनाली ब्रेंद्रे को जान से मार देंगी.
Credit: Social Mediaअहमद खान ने मोटिवेट किया
हालांकि, सरोज खान के असिस्टेंट अहमद खान ने उन्हें ज्यादा मेहनत करने के लिए मोटिवेट किया था.
Credit: Social Mediaआइसक्रीम और चॉकलेट दी
मेहनत करने के लिए अहमद ने उन्हें रिश्वत के तौर पर आइसक्रीम और चॉकलेट भी दी थी.
Credit: Social Mediaबार डांसर की भूमिका
सोनाली ने इस गाने में एक बार डांसर की भूमिका निभाई है.
Credit: Social Media