बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर और एक्टर अरबाज खान हाल ही में नन्ही-सी परी के पापा बने हैं. उनके और उनकी पत्नी शूरा खान के घर 5 अक्टूबर 2025 को एक प्यारी बेटी ने जन्म लिया. इस प्यारी सी बेटी का नाम रखा गया है – सिपारा खान. अरबाज और शूरा ने दिसंबर 2023 में शादी की थी और शादी के महज दो साल बाद ही उनके जीवन में ये सबसे बड़ी खुशी आ गई.
आज यानी 19 नवंबर 2025 को अरबाज और शूरा ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी की पहली तस्वीरें शेयर कीं. दोनों ने इंस्टाग्राम पर दो बेहद प्यारी फोटोज पोस्ट कीं. एक फोटो में सिपारा के नन्हे-नन्हे हाथ दिख रहे हैं, तो दूसरी में उसके गुलाबी पैर. अभी तक कपल ने बेटी का चेहरा नहीं दिखाया है, लेकिन इन छोटी-छोटी झलकों ने भी फैंस का दिल जीत लिया. पोस्ट के साथ अरबाज-शूरा ने दिल छूने वाला कैप्शन लिखा – 'बहुत छोटे-छोटे हाथ-पैर, लेकिन हमारे दिलों का सबसे बड़ा टुकड़ा… सिपारा खान.'
दिलचस्प बात ये है कि आज ही परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने भी अपने बेटे नीर की पहली झलक शेयर की थी. कुछ ही घंटों के अंदर खान परिवार ने भी अपनी खुशी फैंस के साथ बांटी. सोशल मीडिया पर दोनों पोस्ट्स वायरल हो रही हैं. फैंस लगातार कमेंट्स कर प्यार लुटा रहे हैं. कोई लिख रहा है- 'माशाल्लाह बहुत प्यारी है', कोई कह रहा है – 'सलमान खान की सबसे छोटी भतीजी, वेलकम सिपारा', तो किसी ने लिखा – 'खान परिवार की नन्ही राजकुमारी आ गई.'
सलमान खान, सोहेल खान, अर्पिता खान, मलाइका अरोड़ा समेत पूरे खान खानदान के लिए ये पल बहुत खास है. अरबाज पहले से ही अरहान खान के पिता हैं (मलाइका अरोड़ा से), अब सिपारा के आने से उनका परिवार और पूरा हो गया. शूरा खान भी पहली बार मां बनी हैं और दोनों नए माता-पिता के रोल में बेहद खुश नजर आ रहे हैं. फिलहाल तो पूरा बॉलीवुड और फैंस सिपारा को देखने के लिए बेताब हैं. उम्मीद है जल्द ही चेहरा भी दिखेगा. तब तक इन नन्हें हाथ-पैरों की तस्वीरें ही दिल खुश कर रही हैं.