menu-icon
India Daily

बाप रे! क्या सच में सोशल मीडिया से लाखों कमा रही हैं ये कंटेंट क्रिएटर? कंफर्म की 41 करोड़ की नेटवर्थ वाली खबरें

Apoorva Mukhija Net Worth: कंटेंट क्रिएटर और द ट्रैटर्स इंडिया की कंटेस्टेंट अपूर्वा मुखीजा, जिन्हें सोशल मीडिया पर 'द रिबेल किड' के नाम से जाना जाता है, ने हाल ही में अपनी ₹41 करोड़ की नेटवर्थ की खबरों पर अपना रिएक्शन साझा किया है. अपूर्वा ने अपनी सच्चाई और मजाकिया अंदाज के साथ इन अफवाहों को धराशायी कर दिया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Apoorva Mukhija Net Worth
Courtesy: Social Media

Apoorva Mukhija Net Worth: पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर और द ट्रैटर्स इंडिया की कंटेस्टेंट अपूर्वा मुखीजा, जिन्हें सोशल मीडिया पर 'द रिबेल किड' के नाम से जाना जाता है, ने हाल ही में अपनी ₹41 करोड़ की नेटवर्थ की खबरों को खारिज किया है. इन दावों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था, लेकिन अपूर्वा ने अपनी सच्चाई और मजाकिया अंदाज के साथ इन अफवाहों को धराशायी कर दिया है.

अपने एक ताजा इंटरव्यू में अपूर्वा ने इन दावों को पूरी तरह से गलत बताया . उन्होंने हंसते हुए कहा, 'मैं हर जगह हूं, लेकिन मेरी नेटवर्थ 41 करोड़ के करीब भी नहीं है . मैं उसका दसवां हिस्सा भी नहीं कमा रही हूं.' उनकी मां भी इन खबरों से हैरान थीं . अपूर्वा ने बताया, 'मेरी मां ने मुझे एक स्क्रीनशॉट भेजा और पूछा, 'कहां है ये सारे पैसे? क्यों नहीं हम घर खरीद पा रहे हैं?' मैंने उनसे पूछा कि क्या वह ठीक हैं . हमारे पास इतने सारे पैसे नहीं हैं .'

ब्रांड्स और कमाई की हकीकत

अपने हाजिरजवाबी और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर अपूर्वा ने ब्रांड्स के साथ अपने अनुभव साझा किए . उन्होंने मजाक में कहा, 'कोई भी ब्रांड मुझे उतना पैसा नहीं दे रहा जितना मैं चाहती हूं. कोई भी मेरी दरों पर सहमत नहीं है. मुझे क्या परवाह है कि किसी रैंडम पब्लिकेशन ने अचानक मेरी नेटवर्थ 41 करोड़ लिख दी है. लोग क्या सोचेंगे?' अपने लुक की ओर इशारा करते हुए उन्होंने चुटकी ली, 'ये कपड़े किराए के हैं, मुझे इन्हें इसके तुरंत बाद वापस करना होगा. मेरी एड़ियों को देखो, वे बहुत गंदी हैं, मैंने उन्हें कई दिनों से साफ नहीं किया है. मेरे नाखून नकली हैं, घड़ी की कीमत 20,000 रुपये है, और यह मेरी सबसे महंगी चीज है. लेकिन 41 करोड़ रुपये पागलपन है.'

Apoorva Mukhija
Apoorva Mukhija Instagram

सोशल मीडिया पर वायरल दावे

शुक्रवार (4 जुलाई) को अपूर्वा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट री-शेयर की, जिसमें दावा किया गया था कि वह रोजाना 2.5 लाख रुपये कमाती हैं और एक रील ऐड के लिए 6 लाख रुपये व इंस्टाग्राम स्टोरी के लिए 2 लाख रुपये चार्ज करती हैं. इस पर उन्होंने लिखा, 'गलत है भाई????' उनके इस रिएक्शन ने फैंस के बीच हंसी ठिठोली का माहौल बना दिया.

वर्क फ्रंट की बात करें तो अपूर्वा हाल ही में करण जौहर के हाई-वोल्टेज साइकोलॉजिकल गेम शो द ट्रैटर्स इंडिया में नज़र आईं . उर्फी जावेद, निकिता लूथर, हर्ष गुजराल, पूरव झा और सूफी मोतीवाला जैसी हस्तियों के साथ शो में हिस्सा लेती दिखाई दी थी. इस शो में अपूर्वा ने अपनी चतुराई और मनोरंजक अंदाज से दर्शकों का दिल जीता .