menu-icon
India Daily

एपी ढिल्लों की सलमान खान और एमएस धोनी संग मस्ती, कीचड़ भरे ऑफ-रोड एडवेंचर में मचाया धमाल, तस्वीरें वायरल

एपी ढिल्लों ने हाल ही में सलमान खान और एमएस धोनी के साथ एक मजेदार एडवेंचर की तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

antima
Edited By: Antima Pal
एपी ढिल्लों की सलमान खान और एमएस धोनी संग मस्ती, कीचड़ भरे ऑफ-रोड एडवेंचर में मचाया धमाल, तस्वीरें वायरल
Courtesy: x

मुंबई: एपी ढिल्लों ने हाल ही में सलमान खान और एमएस धोनी के साथ एक मजेदार एडवेंचर की तस्वीरें शेयर की हैं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों ने इंस्टाग्राम पर सलमान के पनवेल फार्महाउस में हुए कीचड़ भरे ऑफ-रोड एडवेंचर की फोटोज और वीडियो पोस्ट किए. इनमें तीनों सितारे मिट्टी और कीचड़ से पूरी तरह सने हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन उनके चेहरे पर खुशी और मुस्कान साफ दिख रही है.

एपी ढिल्लों की सलमान खान और एमएस धोनी संग मस्ती

मंगलवार को एपी ने ये पोस्ट शेयर की. तस्वीरों में वे तीनों ऑल-टेरेन व्हीकल पर सवार होकर कीचड़ में दौड़ते दिखे. एक वीडियो में ATV कीचड़ में फंस गई और क्रैश हो गई. एपी ने मजाकिया कैप्शन लिखा- "आपको क्या लगता है, इसे किसने क्रैश किया?" साथ में हंसने वाला इमोजी. एक फोटो में एपी बीच में खड़े हैं, उनके कंधों पर सलमान और धोनी के हाथ हैं और तीनों हंसते हुए कैमरे की तरफ देख रहे हैं. यह एडवेंचर सलमान खान के पनवेल फार्महाउस में हुआ, जहां वे अक्सर दोस्तों के साथ पार्टी और मस्ती करते हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by AP DHILLON (@apdhillon)

फैंस इस 'अनएक्सपेक्टेड कोलैब' से काफी एक्साइटेड हैं. कमेंट्स में लोग लिख रहे हैं- "ये तो मल्टी-यूनिवर्स वाला कॉम्बिनेशन है!", "भाई लोग कीचड़ में भी कूल लग रहे हैं!", "धोनी, सलमान और एपी – लेजेंड्स टुगेदर!" यूलिया वंतूर ने भी कमेंट किया, "बहुत मजा आया." एपी ढिल्लों और सलमान खान का साथ पहले भी रहा है. सलमान ने एपी के गाने 'ओल्ड मनी' के म्यूजिक वीडियो में काम किया था, जिसमें संजय दत्त भी थे. वह एक्शन से भरपूर वीडियो फैंस को बहुत पसंद आया. 

धोनी और सलमान की दोस्ती भी पुरानी

एपी हाल ही में 'वन ऑफ वन इंडिया टूर' के साथ भारत आए थे, जहां उन्हें जमकर प्यार मिला. उनका नया गाना 'रातां लम्बियां' भी रिलीज हुआ है, जो रॉक स्टाइल का ट्रैक है. धोनी और सलमान की दोस्ती भी पुरानी है. दोनों अक्सर एक-दूसरे की तारीफ करते हैं. यह फोटो दिखाती है कि कैसे बॉलीवुड, क्रिकेट और म्यूजिक की दुनिया के बड़े नाम साथ समय बिताते हैं. फैंस इसे 'लेजेंडरी बॉन्ड' कह रहे हैं. सलमान की आने वाली फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' भी जल्द रिलीज होगी, जबकि एपी म्यूजिक में नए-नए एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. कुल मिलाकर ये तस्वीरें फैंस को खुशी दे रही हैं.