menu-icon
India Daily

धुरंधर के FA9LA रैपर फ्लिपराची का इंडिया में होगा पहला कॉन्सर्ट, यहां जानें डेट, जगह और बाकी सबकुछ

धुरंधर में 'FA9LA' की अपार सफलता के बाद बहरीन के रैपर फ्लिपराची ने भारत में अपने पहले कॉन्सर्ट की घोषणा की है. गायक 14 मार्च, 2026 को बेंगलुरु के UN40 संगीत समारोह में प्रस्तुति देंगे. गाने की जबरदस्त लोकप्रियता को देखते हुए भारत में और भी टूर की तारीखों की घोषणा जल्द ही होने की उम्मीद है.

antima
Edited By: Antima Pal
धुरंधर के FA9LA रैपर फ्लिपराची का इंडिया में होगा पहला कॉन्सर्ट, यहां जानें डेट, जगह और बाकी सबकुछ
Courtesy: x

मुंबई: बहरैन के रैपर फ्लिपराची अब भारत में लाइव परफॉर्म करने के लिए तैयार हैं. 'धुरंधर' फिल्म के वायरल गाने 'FA9LA' की वजह से सुर्खियां बटोरने वाले इस आर्टिस्ट ने अपना पहला भारत शो 2026 में घोषित कर दिया है. यह शो बेंगलुरु में होगा, जहां वे देश के फैंस के सामने पहली बार स्टेज पर आएंगे. फ्लिपराची, जिनका असली नाम हुसाम असीम है, ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर यह ऐलान किया. उनका पहला इंडिया शो 14 मार्च 2026 को UN40 म्यूजिक फेस्टिवल में होगा. 

धुरंधर के FA9LA रैपर फ्लिपराची का इंडिया में होगा पहला कॉन्सर्ट

पोस्ट में उन्होंने लिखा- 'फर्स्ट इंडिया शो डेट अनाउंस्ड! हम 14 मार्च को बेंगलुरु में साथ होंगे. जल्द ही और डेट्स ऐड होंगी. कौन से शहर में रुकें? कमेंट में बताओ.' यह घोषणा रविवार को हुई और फैंस इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं. 'FA9LA' गाना मूल रूप से मई 2024 में रिलीज हुआ था, लेकिन दिसंबर 2025 में आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' में आने के बाद यह वायरल हो गया.

फिल्म में अक्षय खन्ना के एंट्री सीन में यह ट्रैक बैकग्राउंड में बजा, जहां उनका कैरेक्टर रहमान दकैत इस गाने पर ग्रूव करता दिखा. यह सीन सोशल मीडिया पर इतना पॉपुलर हुआ कि रील्स और शॉर्ट्स पर लाखों व्यूज आए. गाने को यूट्यूब पर 70 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, और यह भारत में डेसी हिप-हॉप फैंस का फेवरेट बन गया. 

फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही, जिसमें रणवीर सिंह, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल जैसे स्टार्स थे. 'FA9LA' की सफलता से फ्लिपराची को भारत में बड़ा फैन बेस मिला. अब वे इस प्यार को लाइव परफॉर्मेंस से सेलिब्रेट करने जा रहे हैं. UN40 म्यूजिक फेस्टिवल बेंगलुरु का एक बड़ा इवेंट है, जहां इंटरनेशनल और लोकल आर्टिस्ट्स परफॉर्म करते हैं. यह फेस्टिवल हिप-हॉप और इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिक के फैंस के लिए परफेक्ट प्लेटफॉर्म है.

फ्लिपराची ने बताया है कि वे भारत में इंडियन फूड ट्राई करने के लिए भी उत्सुक हैं. इंटरव्यूज में उन्होंने कहा कि भारतीय फैंस का लव उन्हें बहुत स्पेशल फील कराता है. साथ ही 'धुरंधर 2' में उनका एक और ट्रैक फीचर हो सकता है, जिससे फैंस और ज्यादा एक्साइटेड हैं. यह टूर इंडियन हिप-हॉप सीन के लिए बड़ा मोमेंट है. बेंगलुरु से शुरू होकर शायद दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद जैसे शहरों में भी शो होंगे. फैंस पहले से ही टिकट्स और और शहरों के बारे में पूछ रहे हैं.