नई दिल्ली: एक तरफ भारत-साउथ अफ्रीका की टीम आमने-सामने हैं वहीं दूसरी तरफ विराट कोहली अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. विराट कोहली का जन्म आज यानी 5 नवंबर 1988 को नई दिल्ली में हुआ है. क्रिकेटर के जन्मदिन पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी उन्हें खास अंदाज में विश किया है जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है जिसमें उन्होंने विराट कोहली की 3 तस्वीरें लगाई है. पहली में विराट कोहली बॉलिंग करते नजर आ रहे हैं. दूसरे में उन्होंने फनी फेस बनाया हुआ है. वहीं तीसरी फोटो में विराट कोहली के साथ अनुष्का शर्मा भी नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों के साथ अनुष्का ने कैप्शन में लिखा- 'तुम जिंदगी के हर रोल में बेहतरीन रहे हो. किसी तरह यशस्वी टोपी में तुम और पंख जोड़ते जा रहे हो. आई लव यू इस जिंदगी और इसके आगे और हमेशा. हर आकार, हर समय, चाहे हालात जो हो.'
अनुष्का की इस पोस्ट पर विराट कोहली ने भी रिप्लाई दिया है. इसके साथ ही zomato की ऑफिशियल आईडी ने विराट को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा- दाएं हाथ के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज को जन्मदिन की शुभकामनाएं. वहीं एक यूजर ने लिखा अब तक का सबसे क्यूट पोस्ट..
आपको बता दें कि अनुष्का के अलावा डिविलियर्स ने कोहली को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा, "हम आज आपका बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए यहां हैं. हम आपसे बहुत प्यार करते हैं. आपके क्रिकेट कौशल के लिए भी, लेकिन खासकर एक शानदार इंसान होने के लिए. जन्मदिन मुबारक हो और ढेर सारा प्यार."