Anushka Sharma And Virat Kohli कौन सा इंपोर्टेड पानी पीते हैं विराट कोहली और अनुष्का शर्मा? कीमत जान सूख जाएगा गला!
Anushka Sharma And Virat Kohli: विराट कोहली सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि अपनी फिटनेस और लाइफस्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. फिटनेस के लिए उनकी गंभीरता ने उन्हें दुनियाभर में ‘किंग कोहली’ का खिताब दिलाया है.
Anushka Sharma And Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि अपनी फिटनेस और लाइफस्टाइल को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. वे हफ्ते में पांच दिन लगभग 2 से 4 घंटे तक वर्कआउट करते हैं जिसमें कार्डियो, वेट ट्रेनिंग और प्रैक्टिस शामिल होती है. फिटनेस के लिए उनकी इसी गंभीरता ने उन्हें दुनियाभर में ‘किंग कोहली’ का खिताब दिलाया है.
पिछले कुछ समय से ऐसी अफवाहें थीं कि विराट कोहली ब्लैक वाटर पीते हैं, जो मिनरल्स से भरपूर होता है और इसे बॉलीवुड व खेल जगत के कई सितारे इस्तेमाल करते हैं. लेकिन हाल ही में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, विराट ब्लैक वाटर नहीं, बल्कि फ्रांस से इंपोर्ट होने वाला एवियन नेचुरल स्प्रिंग वाटर पीते हैं. खास बात ये है कि उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी यही पानी पीती हैं.
कौन सा पानी पीते हैं विराट कोहली-अनुष्का शर्मा
एवियन नेचुरल स्प्रिंग वाटर फ्रांस के लेक जिनेवा के पास स्थित एवियन-लेस-बेन्स क्षेत्र से आता है. यह क्षेत्र प्राकृतिक रूप से फिल्टर्ड और ग्लेशियल रेत की परतों से होकर गुजरने वाले शुद्ध पानी के लिए जाना जाता है. इसमें कोई रासायनिक मिलावट नहीं होती और इसका पीएच स्तर शरीर की इम्युनिटी को बूस्ट करने में मददगार माना जाता है. यह भी माना जाता है कि यह पानी मिनरल्स से भरपूर होता है, जो विराट और अनुष्का के सख्त फिटनेस रूटीन में मदद करता है.
कितनी है इस 'खास पानी' की कीमत?
अगर आप सोच रहे हैं कि ये पानी कितना महंगा हो सकता है, तो आपको जानकर हैरानी होगी कि एवियन वाटर की एक लीटर बोतल की कीमत भारत में करीब ₹600 है. वहीं, अमेजन जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर इसकी 12 बोतलों की पैकिंग की कीमत लगभग ₹4,200 तक बताई जा रही है. यानी ये कोई आम पानी नहीं, बल्कि एक लग्ज़री हाइड्रेशन विकल्प है.
विराट कोहली 2018 में अपनी सर्वाइकल स्पाइन की समस्या के बाद पूरी तरह से शाकाहारी बन गए थे. उनका डाइट प्लान हाई-प्रोटीन और लो-फैट पर आधारित होता है, जिसमें स्टीम्ड वेजिटेबल्स, पैन ग्रिल्ड डिशेज और जैतून के तेल से बनी रेसिपीज शामिल होती हैं. वे रोजाना छोले भटूरे खाना पसंद करते थे, लेकिन अब वह एक संतुलित जीवनशैली का पालन करते हैं.
और पढ़ें
- HIT: The Third Case X Review: बड़े पर्दे पर नानी का सॉलिड कमबैक, हिट: द थर्ड केस देखने से पहले पढ़ लें ये एक्स रिव्यू
- पाकिस्तान की साजिश का खुलासा, बढ़ते तनाव के बीच बांग्लादेश और म्यांमार बॉर्डर पर बढ़ी सख्ती
- यूक्रेन-अमेरिका मिनरल डील पर सस्पेंस खत्म? बड़ी डील से बदलेगा युद्ध के बाद का खेल, क्या अमेरिका को मिलेगा खास फायदा?