menu-icon
India Daily

फ्लाइट में 'सितार' टूटने पर खूब भड़कीं थी अनुष्का शंकर, अब एयर इंडिया से मिला ये जवाब

अनुष्का शंकर ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर एयर इंडिया को कटघरे में खड़ा कर दिया. वीडियो में उन्होंने अपने सितार पर निचले गोलाकार हिस्से में गहरी दरार दिखाई, जो हाल ही में एयर इंडिया की फ्लाइट से यात्रा के दौरान टूट गया.

auth-image
Edited By: Antima Pal
anoushka shankar video
Courtesy: x

मशहूर सितार वादक अनुष्का शंकर ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर एयर इंडिया को कटघरे में खड़ा कर दिया. वीडियो में उन्होंने अपने सितार पर निचले गोलाकार हिस्से में गहरी दरार दिखाई, जो हाल ही में एयर इंडिया की फ्लाइट से यात्रा के दौरान टूट गया. पंडित रवि शंकर की बेटी अनुष्का ने कहा- 'ये देखकर मैं पूरी तरह टूट गई हूं. आखिर ये नुकसान कैसे हो गया? मैंने स्पेशल केस इस्तेमाल किया था और हैंडलिंग फीस भी दी थी.' यह पहला मौका था जब 15-17 साल की यात्राओं में ऐसा हुआ और वो भी भारत की एयरलाइन से.

अनुष्का ने वीडियो में दर्द भरी आवाज में बताया- 'सबसे पहले तो मुझे लगा कि सितार का ऊपरी हिस्सा बिगड़ गया है, इसलिए मैंने इसे ट्यून किया. लेकिन जब मैंने इसे छुआ, तो नीचे की तरफ गहरी दरार नजर आई. ये संगीत जिस देश का है, उसी की एयरलाइन ने इसे तोड़ दिया. मैंने हजारों फ्लाइट्स ली हैं, लेकिन कभी ऐसा नहीं हुआ.'

अनुष्का शंकर ने 'सितार' टूटने पर की थी नाराजगी जाहिर

उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'एयर इंडिया के व्यवहार से व्यथित और दुखी. बिना जानबूझकर के ऐसा नुकसान कैसे संभव है? ये भारतीय वाद्ययंत्र उनके साथ सुरक्षित नहीं लगता.' अनुष्का ने फ्लाइट या गंतव्य का जिक्र नहीं किया, लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया.

अनुष्का का सितार न सिर्फ महंगा है, बल्कि भावनात्मक रूप से भी बेहद कीमती भी है. यह उनके पिता की विरासत का प्रतीक है. हाल ही में ग्रैमी अवॉर्ड्स 2026 के लिए 'चैप्टर III: वी रिटर्न टू लाइट' के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम और 'डे ब्रेक' के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस कैटेगरी में नामांकित होने वाली अनुष्का ने कहा कि यह नुकसान उनके संगीत सफर को प्रभावित कर रहा है. 

संगीतकार रिकी केज ने कमेंट में लिखा- 'एयर इंडिया को भारत से जोड़ना गलत है. टाटा ग्रुप के अधीन ये एयरलाइन देश की छवि खराब कर रही है.' 

एयर इंडिया ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा- 'हमें एक मूल्यवान यात्री के संगीत वाद्ययंत्र के अनुभव की जानकारी मिली. हम इसके सांस्कृतिक और व्यक्तिगत महत्व को समझते हैं और इस घटना से हुई परेशानी पर गहरा अफसोस है. हमने दिल्ली एयरपोर्ट पर सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा सहित जांच शुरू कर दी है.' एयरलाइन ने अनुष्का से संपर्क करने की बात कही और उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया.