बिग बॉस 19 के नए प्रोमो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. शो के टॉप छह कंटेस्टेंट्स में शामिल मालती चाहर, प्रणित मोरे और गौरव खन्ना इस प्रोमो में नजर आते हैं. अब तक शो में मालती और प्रणित की गहरी दोस्ती देखने को मिली थी, लेकिन नए प्रोमो में दोनों के बीच विवाद बढ़ता हुआ दिख रहा है.
प्रोमो की शुरुआत किचन से होती है. प्रणित और मालती पराठे बना रहे होते हैं. इसी दौरान गौरव खन्ना मजाक में प्रणित से कहते हैं कि ऐसा लग रहा है जैसे वह पेंटिंग बना रहे हों. यह एक हल्का मजाक था लेकिन माहौल बिगड़ने की शुरुआत यहीं से होने लगती है.
गौरव की बात पर मालती नाराजगी जताते हुए कहती हैं, 'मैं होती तो अभी तक बोलती आके खुद कर लो.' मालती की यह टिप्पणी प्रणित को असहज करती है और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो जाती है. बहस अचानक तेज हो जाती है जब मालती यह कहती हैं, 'GK स्ट्रेटेजी कर रहा है तेरी वजह से. GK यहां पे आके ही समझ गया था इन लोगों के पास दिमाग नहीं है ये उसे हो सकते हैं.' इस बयान से विवाद और भड़क जाता है. प्रणित खुद को निशाने पर महसूस करते हैं और दोनों के बीच माहौल गरम हो जाता है.
Mazaak ko lekar Bigg Boss ke ghar mein khadi hui problems, kab tak chalegi Pranit aur Malti ke beech ki yeh anban? 🤔
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) December 4, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @colorstv par.
Watch Now:- https://t.co/XNlwzrEgyf pic.twitter.com/fWYMYVoyV1
प्रोमो में यह दिखाया गया है कि दोनों के बीच बात इतनी बढ़ जाती है कि हाथापाई जैसे हालात पैदा हो जाते हैं. हालांकि वीडियो में पूरी झड़प नहीं दिखाई गई है, लेकिन संकेत साफ है कि मामला गंभीर हुआ था. मालती चिल्लाते हुए दिखती हैं, 'यह पागल आदमी है क्या मैं इसको माफ नहीं करूंगी.'
बिग बॉस 19 का लाइव फीड देखने वाले कई फैंस ने दावा किया है कि असली विवाद तब बढ़ा जब प्रणित ने GK के साथ बातचीत के दौरान अनजाने में मालती को लात मार दी थी. बताया जा रहा है कि इसके बाद मालती भड़क गईं और उन्होंने प्रणित से दूरी बना ली.
हालांकि यह फुटेज प्रोमो में साफ नहीं है और एपिसोड प्रसारित होने के बाद ही पूरा सच सामने आएगा. लेकिन इतना तो तय है कि फिनाले के पहले घर का माहौल पहले से ज्यादा तनावपूर्ण हो गया है.