menu-icon
India Daily

रूस-यूक्रेन, बिहार चुनाव, ट्रंप...सब पीछे, 2025 में गूगल पर छाए धर्मेंद्र: 'जिंदा हैं या नहीं?' इंटरनेट पर सबसे ज्यादा पूछा गया सवाल

गूगल की रिपोर्ट में टॉप 5 न्यूज इवेंट्स की लिस्ट कुछ इस तरह है: पहला स्थान महा कुंभ मेला, जहां करोड़ों श्रद्धालुओं ने स्नान किया और 'कुंभ मेला यात्रा प्लान' जैसे सर्चेस रिकॉर्ड तोड़े. दूसरे नंबर पर धर्मेंद्र, तीसरे पर बिहार चुनाव रिजल्ट्स, जहां एनडीए की जीत ने सुर्खियां बटोरीं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Google Search 2025
Courtesy: x

मुंबई: बॉलीवुड के धुरंधर ही-मैन धर्मेंद्र का नाम 2025 में गूगल सर्च के टॉप न्यूज इवेंट्स में दूसरे स्थान पर पहुंच गया. जी हां गूगल की 'इंडिया ईयर इन सर्च 2025' रिपोर्ट के मुताबिक महा कुंभ मेला के बाद सबसे ज्यादा सर्चेस धर्मेंद्र को लेकर हुईं. 

दिलचस्प बात ये है कि उनकी मौत की अफवाहों ने बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट्स जैसे बड़े राजनीतिक इवेंट को भी पीछे छोड़ दिया. आइए जानते हैं कि क्यों बना ये सवाल 'धर्मेंद्र जिंदा हैं या नहीं?' साल का सबसे हॉट टॉपिक.

2025 में सबसे ज्यादा पूछा गया ये सवाल

गूगल की रिपोर्ट में टॉप 5 न्यूज इवेंट्स की लिस्ट कुछ इस तरह है: पहला स्थान महा कुंभ मेला, जहां करोड़ों श्रद्धालुओं ने स्नान किया और 'कुंभ मेला यात्रा प्लान' जैसे सर्चेस रिकॉर्ड तोड़े. दूसरे नंबर पर धर्मेंद्र, तीसरे पर बिहार चुनाव रिजल्ट्स, जहां एनडीए की जीत ने सुर्खियां बटोरीं. चौथा स्थान इंडिया-पाकिस्तान सीमा तनाव को मिला, खासकर 'ऑपरेशन सिंदूर' और पहलगाम अटैक से जुड़े अपडेट्स के चलते. पांचवें नंबर पर दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट्स, जो राजनीतिक हलचल का केंद्र बने.

google trends 2025
google trends 2025 x

धर्मेंद्र को लेकर सर्चेस का राज क्या था? 

11 नवंबर 2025 को सोशल मीडिया और कुछ न्यूज चैनलों पर उनकी मौत की अफवाहें फैल गईं. वजह? 89 साल के दिग्गज अभिनेता को मुंबई के ब्रेच कैंडी हॉस्पिटल में वेंटिलेटर पर भर्ती किया गया था. सांस लेने में तकलीफ और उम्र संबंधी बीमारियों के चलते ये अफवाहें वायरल हो गईं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गीतकार जावेद अख्तर तक ने शोक संदेश पोस्ट कर दिए. लेकिन हेमा मालिनी और बेटी ईशा देओल ने तुरंत खारिज किया. 

24 नवंबर 2025 को हुआ था धर्मेंद्र का निधन

हेमा ने ट्विटर पर लिखा- 'ये बर्दाश्त से बाहर है! वो ठीक हैं और रिकवर कर रहे हैं.' ईशा ने कहा, 'पापा स्थिर हैं, फेक न्यूज न फैलाएं.' दुर्भाग्य से हफ्ते बाद यह अफवाहें सच हो गईं. 24 नवंबर 2025 को धर्मेंद्र का निधन हो गया. उम्र संबंधी बीमारियों के कारण उनका स्वर्गवास हुआ, जो उनके 90वें जन्मदिन से महज 14 दिन पहले था. 

टॉप सर्चेस में पहला था 'धर्मेंद्र जिंदा हैं या नहीं?'

बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई. धर्मेंद्र अंतिम संस्कार मुंबई के पवन हंस श्मशान में हुआ, जहां सनी देओल, बॉबी देओल समेत पूरा परिवार मौजूद था. धर्मेंद्र को लेकर टॉप सर्चेस में पहला था 'धर्मेंद्र जिंदा हैं या नहीं?', दूसरा 'धर्मेंद्र हेल्थ अपडेट', तीसरा 'धर्मेंद्र लेटेस्ट न्यूज', चौथा 'धर्मेंद्र की मौत का कारण' और पांचवां 'धर्मेंद्र आज जिंदा हैं?'. उनकी विरासत 'शोले', 'सत्याग्रह' जैसी फिल्मों से बनी रहेगी. आखिरी फिल्म 'इक्कीस' क्रिसमस पर रिलीज हो रही है, जिसमें वो एमएल खेतरपाल का रोल कर रहे हैं.