menu-icon
India Daily

क्यों शादी करते ही फिल्मों से दूर हो गई थी ये एक्ट्रेस? 11 सालों की गुमनामी के बाद ऐसे की सिनेमा में धांसू वापसी

Dimple Kapadia Birthday: एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया आज अपना 68वां जन्मदिन मना रही हैं.16 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली एक्ट्रेस ने शादी के बाद काम करना बंद कर दिया था. उनकी जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी रही, जिसमें स्टारडम, रिजेक्शन और निजी जिंदगी की चर्चाएं शामिल हैं. आइए, उनके जीवन की कुछ खास बातें जानते हैं.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Dimple Kapadia Birthday
Courtesy: Social Media

Dimple Kapadia Birthday: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया आज अपना 68वां जन्मदिन मना रही हैं. अपनी खूबसूरती और अभिनय से दशकों तक दर्शकों का दिल जीतने वाली डिंपल ने 16 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. उनकी जिंदगी उतार-चढ़ाव से भरी रही, जिसमें स्टारडम, रिजेक्शन और निजी जिंदगी की चर्चाएं शामिल हैं. आइए, उनके जीवन की कुछ खास बातें जानते हैं.

8 जून 1957 को मुंबई के एक गुजराती परिवार में जन्मी डिंपल कपाड़िया ने छोटी उम्र में ही अभिनय का जुनून दिखाया था. 1973 में राज कपूर की फिल्म ‘बॉबी’ में उन्हें पहला ब्रेक मिला. इस फिल्म में उनके साथ ऋषि कपूर थे. ‘बॉबी’ सुपरहिट रही और डिंपल रातोंरात स्टार बन गईं. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. उनकी मासूमियत और खूबसूरती ने दर्शकों को दीवाना बना दिया था.

डिंपल ने राजेश खन्ना से रचाई शादी

डिंपल बचपन से ही एक्टर राजेश खन्ना की फैन थीं. वह स्कूल बंक करके उनकी फिल्में देखने जाती थीं. ‘बॉबी’ की रिलीज से पहले उनकी मुलाकात राजेश खन्ना से हुई, जो उनसे 15 साल बड़े थे. दोनों के बीच प्यार हुआ और जल्द ही उन्होंने शादी कर ली. डिंपल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह चाहती थीं कि राजेश उन्हें पहाड़ों पर ले जाएं और उनके लिए गाना गाएं. लेकिन इस शादी ने उनके करियर को बदल दिया.

राजेश खन्ना ने शादी के बाद शर्त रखी कि डिंपल फिल्मों में काम नहीं करेंगी. इस शर्त के कारण डिंपल को 11 साल तक सिनेमा से दूर रहना पड़ा था. इस दौरान उनके और राजेश के बीच अनबन की खबरें भी सामने आईं. डिंपल काम करना चाहती थीं, लेकिन शादी की शर्त ने उन्हें रोक दिया. यह उनके करियर का मुश्किल दौर था.

11 साल बाद डिंपल की दमदार वापसी

1984 में डिंपल ने फिल्म ‘सागर’ से बड़े पर्दे पर शानदार वापसी की. इस फिल्म में उनके साथ ऋषि कपूर और कमल हासन थे. ‘सागर’ ने दर्शकों का दिल जीता और डिंपल की एक्टिंग की तारीफ हुई. इससे पहले वह ‘जख्मी शेर’, ‘मंजिल मंजिल’ और ‘आजादी की ओर’ जैसी फिल्मों में भी नजर आईं. उनकी वापसी ने साबित किया कि प्रतिभा कभी खत्म नहीं होती.

‘बॉबी’ की शूटिंग के दौरान डिंपल और ऋषि कपूर के अफेयर की अफवाहें उड़ीं, लेकिन राजेश खन्ना के आने के बाद ये खबरें थम गईं. बाद में डिंपल का नाम सनी देओल के साथ भी जुड़ा. दोनों ने ‘मंजिल-मंजिल’, ‘अर्जुन’ और ‘ऐतबार’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया. कहा जाता है कि दोनों का रिश्ता करीब 11 साल चला, लेकिन दोनों ने इस पर कभी खुलकर बात नहीं की. उनकी तस्वीरें सुर्खियों में रहीं.