अनुराग कश्यप ने उड़ाया 'सास-बहू' सीरियल्स का मजाक, तो तिलमिलाई एकता कपूर ने यूं दिया निर्देशक को जवाब

मशहूर निर्माता एकता कपूर ने अनुराग के इस बयान पर कड़ा जवाब देते हुए उन्हें 'मूर्ख' करार दिया. यह विवाद तब शुरू हुआ, जब नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सारंडोस ने अपनी पहली भारतीय मूल सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' को लॉन्च करने के फैसले पर सवाल उठाया.

Imran Khan claims
social media

Ekta Kapoor Bashes Anurag Kashyap: बॉलीवुड में एक बार फिर विवाद की आग भड़क उठी है और इस बार मुद्दा बना है 'सास-बहू' ड्रामों पर अनुराग कश्यप का तंज. मशहूर निर्माता एकता कपूर ने अनुराग के इस बयान पर कड़ा जवाब देते हुए उन्हें 'मूर्ख' करार दिया. यह विवाद तब शुरू हुआ, जब नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सारंडोस ने अपनी पहली भारतीय मूल सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' को लॉन्च करने के फैसले पर सवाल उठाया. अनुराग ने इस पर तंज कसते हुए कहा कि नेटफ्लिक्स को 'सास-बहू' शो से शुरुआत करनी चाहिए थी. इस टिप्पणी से नाराज एकता ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली.

क्या है पूरा विवाद?

नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सारंडोस ने हाल ही में निखिल कामथ के पॉडकास्ट में कहा कि 'सेक्रेड गेम्स' के साथ भारत में नेटफ्लिक्स की शुरुआत करना शायद सही फैसला नहीं था. इस बयान पर भड़के अनुराग कश्यप जो इस सीरीज के सह-निर्देशक थे, ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'उन्हें सास-बहू शो से शुरू करना चाहिए था, तब वे अच्छा करते. अब वे ऐसा कर रहे हैं. मुझे हमेशा पता था कि टेक वाले कहानी कहने में मूर्ख होते हैं, लेकिन टेड सारंडोस तो मूर्खता की परिभाषा हैं.' अनुराग का यह तंज एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी टेलीफिल्म्स और नेटफ्लिक्स की हालिया साझेदारी की ओर इशारा था.

एकता का करारा जवाब

एकता कपूर, जिन्होंने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर घर की' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे सास-बहू शोज से भारतीय टेलीविजन को नया आयाम दिया, ने अनुराग की टिप्पणी को अपमानजनक बताया. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'तुम कितने मूर्ख हो! ऐसा कहकर तुम खुद को 'मैं ज्यादा स्मार्ट और कूल हूं' समझते हो, लेकिन नहीं! थोड़ा शालीनता और आत्मनिरीक्षण सीखो, जो ज्यादातर कलाकारों में नहीं होता. सास-बहू शोज ने भारतीय दर्शकों, खासकर महिलाओं को आवाज दी, जिसे शिकागो की प्रतिष्ठित रिसर्च ने भी माना है. जो लोग समावेशी दुनिया की बात करते हैं, वे ही सबसे ज्यादा वर्गवादी होते हैं.' एकता ने बिना नाम लिए अनुराग पर निशाना साधा.

ekta kapoor post social media

यह विवाद तब और गहरा गया, जब नेटफ्लिक्स ने 7 जून को एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ एक लंबी साझेदारी की घोषणा की. इस साझेदारी का मकसद विभिन्न शैलियों में मनोरंजक कहानियां पेश करना है. सोशल मीडिया पर नेटफ्लिक्स ने लिखा, 'हम एकता कपूर के साथ मिलकर अलग-अलग फॉर्मेट में कहानियां लाएंगे..' अनुराग का तंज इस साझेदारी को लक्ष्य करता हुआ प्रतीत हुआ, जिससे एकता भड़क गईं.

सोशल मीडिया पर खड़ा हुआ विवाद

इस विवाद ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. यह जुबानी जंग बॉलीवुड में कंटेंट और कहानी कहने की शैली पर बहस को और हवा दे रही है. एकता कपूर ने हमेशा से अपने शोज के जरिए आम दर्शकों से जुड़ने की कोशिश की, जबकि अनुराग कश्यप अपनी ऑफबीट कहानियों और सिनेमाई शैली के लिए जाने जाते हैं. दोनों की यह तकरार न केवल उनके बीच मतभेद को दर्शाती है, बल्कि भारतीय मनोरंजन जगत में अलग-अलग दर्शक वर्गों की पसंद को भी उजागर करती है.

India Daily